/financial-express-hindi/media/post_banners/iAiNCGd4YhzkfNJYEhOO.jpg)
1960s Royal Enfield Sherpa
/financial-express-hindi/media/post_attachments/7eVXSLxZ2rd7DC8li4Ih.jpg)
रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) अपने 'शेरपा' (Sherpa) टैग को रिवाइव करने की तैयारी में लग रही है. हाल ही में कंपनी ने शेरपा नाम को भारतीय बाजार में रजिस्टर कराया है. 1960 के दशक में रॉयल एनफील्ड की शेरपा एक छोटे इंजन वाली बाइक थी. इसमें 173cc इंजन था. शेरपा को बाद में मॉडिफाई कर 1970 में क्रूसेडर नाम दे दिया गया. स्टाइल और अपीयरेंस की बात करें तो रॉयल एनफील्ड शेरपा एक ओल्ड स्कूल स्ट्रीट क्रूजर स्टाइल वाली बाइक थी. कुछ एंगल से यह बुलेट जैसी दिखती थी.
कंपनी ला रही है कम क्षमता वाली नई बाइक
अभी तक यह कन्फर्म नहीं है कि रॉयल एनफील्ड किस तरह की बाइक को शेरपा नाम देगी. लेकिन काफी संभावना है कि कंपनी एक बार फिर से उसी तरह की बाइक उतार सकती है. बता दें कि रॉयल एनफील्ड ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपनी पहुंच बनाने के लिए कम क्षमता वाली एक नई बाइक लाने वाली है. तो हो सकता है कि यही बाइक शेरपा नाम से आए.
शेरपा के बारे में डिटेल्स तो अभी सामने नहीं आई हैं लेकिन उम्मीद कर सकते हैं कि यह बाइक सिंपल रेट्रो स्टाइल और पुरानी शेरपा वाली डिजाइन के साथ पेश की जा सकती है. फीचर्स के नाम पर इसमें बेसिक फीचर्स रहेंगे.
जनवरी में आ रही हैं ये 5 कारें; Tata Motors, MG, Hyundai और Audi करेंगी धमाकेदार लॉन्चिंग
ये नाम भी कराए रजिस्टर
शेरपा के अलावा रॉयल एनफील्ड ने कुछ सप्ताह पहले दो और नाम Meteor और Explorer भी ट्रेडमार्क कराए हैं. इसके अलावा ‘हंटर’ नाम भी रजिस्टर कराया है. इस बाइक के बारे में भी सटीक डिटेल्स अभी तक सामने नहीं आई हैं, हालांकि अनुमान है कि यह एक 250cc बाइक हो सकती है. यह भी संभव है कि कंपनी हंटर नाम हिमालयन बाइक के कम क्षमता वाले वर्जन को दे.