/financial-express-hindi/media/post_banners/bKwZrmcG3I3xuuvhSRNu.jpg)
रॉयल एनफील्ड ने 650 ट्विन्स की डिलीवरी शुरू कर दी है.
Royal Enfield Anniversary Edition: रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय बाइक Royal Enfield Continental GT 650 और Royal Enfield Interceptor 650 के स्पेशल एनिवर्सरी एडिशन की डिलीवरी आज से शुरू कर दी है. इन बाइक्स को Royal Enfield ने अपने 120 साल पूरे होने के मौके पर लॉन्च किया था. यह लिमिटेड एडिशन वाली बाइक भारत, दक्षिण-पूर्व एशिया, अमेरिका और यूरोपीय बाजारों में ही ग्राहकों के लिए उपलब्ध है. इन बाजारों में इसके कुल 480 यूनिट ही बेचे जाने हैं. इसका मतलब है कि भारत समेत इन सभी चारों बाजारों में इसके केवल 120-120 बाइक्स ही बेचे जाएंगे.
2022 Royal Enfield Scram 411 की पांच खूबियां, जो इसे बनाती हैं शानदार, जानें क्या है खास
120 सेकंड में बिक गईं थीं सारी बाइक्स
हमारे बाजार में ये सभी 120 बाइक्स पहले ही बिक चुके हैं. कंपनी ने पिछले साल दिसंबर में इसके लिए ऑनलाइन सेल आयोजित किया था. भारत में लिमिटेड एडिशन की सारी बाइक्स महज 120 सेकंड में ही बिक गईं थी. मैकेनिकल की बात करें तो लिमिटेड एडिशन मॉडल अपने अन्य समकक्षों के समान ही है, हालांकि जो चीज इसे सबसे अलग बनाती है वह है ब्लैक-गोल्डन कलर स्कीम के साथ हैंडक्राफ्टेड पीतल बैज, जिसे RE की 120 साल की विरासत के तौर पर लगाया गया है. इसके अलावा, इंजन, साइलेंसर समेत कई अन्य चीजों में भी अहम बदलाव किए गए हैं.
इसमें ऐसा क्या है खास
लिमिटेड एडिशन मॉडल में वही सेम मोटर दिया गया है. 648cc ट्विन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन को 7,150 आरपीएम पर 46 बीएचपी का रेटेड पावर आउटपुट और 5,250 आरपीएम पर 52 एनएम का अधिकतम टॉर्क देने के लिए तैयार किया गया है. इंजन 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आता है. 650 ट्विन मोटरसाइकिल रेंज को आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ ट्विन शॉक एब्जॉर्बर के साथ पेश किया गया है.
(Article: Mohit Bhardwaj)