scorecardresearch

Royal Enfield Vs Jawa Bikes: फीचर्स, प्राइस, टशन; जानिए कौन किस पर भारी

Royal Enfield ने Interceptor 650 और Continental GT 650 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. वहीं Jawa मोटरसाइकिल ने 3 नए मॉडल्स के साथ एक बार फिर से भारतीय बाजार में एंट्री मारी है.

Royal Enfield ने Interceptor 650 और Continental GT 650 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. वहीं Jawa मोटरसाइकिल ने 3 नए मॉडल्स के साथ एक बार फिर से भारतीय बाजार में एंट्री मारी है.

author-image
FE Online
New Update
Royal Enfield vs Jawa Bikes: features, price and specifications

इन दोनों कंपनियों की एक साथ लॉन्च हुई बाइक्स के एक—दूसरे को कड़ी टक्कर देने की उम्मीद है.

Royal Enfield vs Jawa Bikes: features, price and specifications इन दोनों कंपनियों की एक साथ लॉन्च हुई बाइक्स के एक—दूसरे को कड़ी टक्कर देने की उम्मीद है.

Royal Enfield ने अपनी Interceptor 650 और Continental GT 650 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. वहीं Jawa मोटरसाइकिल ने एक बार फिर से भारतीय बाजार में एंट्री मारी है. Jawa ने अपने 3 नए मॉडल Jawa, Jawa 42, Jawa पेराक लॉन्च किए हैं. इन दोनों कंपनियों की एक साथ लॉन्च हुई बाइक्स के एक—दूसरे को कड़ी टक्कर देने की उम्मीद है. आइए बताते हैं दोनों कंपनियों की नई बाइक्स के फीचर्स और प्राइस का पूरी डिटेल

Royal Enfield बाइक्स के फीचर्स

Advertisment

कंपनी ने Interceptor 650 और Continental GT 650 दोनों बाइक्स में आॅल न्यू 650 cc, एयर/ऑयल कूल्ड पैरलल ट्विन इंजन लगाया है, जो 47bhp @7100 RPM पावर और 52Nm @4000RPM टॉर्क जनरेट करता है. बाइक्स में रियर साइड में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और ट्विन स्प्रिंग गैस—चार्ज्ड सस्पेंशन सिस्टम है. इनमें 6 गियर, बॉश डुअल चैनल ABS के साथ फ्रंट में 320mm डिस्क ब्रेक और पीछे 240mm डिस्क ब्रेक हैं. इसमें एडजस्टेबल गैस चार्ज्ड रियल शॉक एब्सॉर्बर्स और प्रीमियम Pirelli टायर्स मौजूद हैं.

कीमत

Interceptor 650 और Continental GT 650 दोनों बाइक्स को कई रंगों में पेश किया गया है. इनकी कीमत इस तरह है—

Royal Enfield vs Jawa Bikes: features, price and specifications Continental GT 650

Continental GT 650

ब्लैक मैजिक– 2.49 लाख रुपये

DR मेहेम, ग्रे व ब्लैक– 2.56 लाख रुपये

आइस क्वीन व्हाइट– 2.56 लाख रुपये

मिस्टर क्लीन क्रोम– 2.69 लाख रुपये

वेंचरा ब्लू– 2.69 लाख रुपये

Royal Enfield vs Jawa Bikes: features, price and specifications Interceptor 650

Interceptor 650

आॅरेंज क्रश— 2.34 लाख रुपये

मार्क थ्री ब्लैक– 2.34 लाख रुपये

सिल्वर स्पेक्टर– 2.34 लाख रुपये

रैविशिंग रेड– 2.41 लाख रुपये

बेकर एक्सप्रेस व्हाइट एंड रेड– 2.41 लाख रुपये

ग्लिटर एंड डस्ट क्रोम– 2.54 लाख रुपये

Royal Enfield vs Jawa Bikes: features, price and specifications Jawa 42

Jawa बाइक्स

Jawa की लॉन्च हुई तीन बाइक्स में से Jawa और Jawa 42 की बिक्री तत्काल प्रभाव से देशभर में 105 डीलर्स के जरिए होगी, जबकि जावा पेराक बाजार में कुछ दिन बाद आएगी. Jawa और Jawa 42 में 293 सीसी सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड, बीएस VI रेडी इंजन है, जो 27 bhp पावर और 28 nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. वहीं Jawa पेराक में 334 सीसी इंजन दिया गया है, जो 30 bhp पावर and 31 nm पीक टॉर्क जनरेट करता है.

Jawa बाइक्स में 6 स्पीड गियरबॉक्स, टेलिस्कोपिक फोर्क्स अप फ्रंट और रियल साइड में गैस चार्ज्ड ट्विन शॉक एब्सॉर्बर दिए गए हैं. इनमें फ्रंट में 280 mm डिस्क ब्रेक और रियर साइड में 153 mm ड्रम ब्रेक सेट अप है. ये बाइक्स केवल सिंगल चैनल एबीएस आॅफर करती हैं.

Royal Enfield vs Jawa Bikes: features, price and specifications Jawa

कीमत

Jawa: 1.64 लाख रु.

Jawa 42: 1.55 लाख रु.

Jawa पेराक: 1.89 लाख रु.

कलर आॅप्शन

Jawa 42 के लिए 6 कलर आॅप्शन हैं, जिनमें कॉमेट रेड, ल्यूमस लाइम, नेबुला ब्लू, हैलीस टील, गैलेटिक ग्रीन और स्ट्रेट ब्लू शामिल हैं. वहीं, Jawa 3 कलर में उपलब्ध है, जिनमें Jawa ब्लैक, Jawa मैरून और Jawa ग्रे शामिल हैं.