scorecardresearch

Royal Enfield Himalayan 450 का प्रोडक्शन वर्जन लीक, खरीदने का है प्लान? चेक करें डिजाइन, इंजन, हार्डवेयर समेत सभी डिटेल

Royal Enfield Himalayan 450: रॉयल एनफील्ड अपने नेक्स्ट जनरेशन हिमालयन को लॉन्च करने में जुटा हुआ है.

Royal Enfield Himalayan 450: रॉयल एनफील्ड अपने नेक्स्ट जनरेशन हिमालयन को लॉन्च करने में जुटा हुआ है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Royal Enfield Himalayan 450

Royal Enfield Himalayan 450:इसके टेस्टिंग की कई तस्वीरें पहले ही लीक हो चुका है लेकिन हाल में इसका एक शानदार प्रोडक्शन वर्जन भी लीक हुआ है. (फोटो: एक्सप्रेस ड्राइव)

Royal Enfield Himalayan 450: इस फेस्टिव सीज़न में, रॉयल एनफील्ड अपने नेक्स्ट जनरेशन हिमालयन को लॉन्च करने में जुटा हुआ है. इसके टेस्टिंग की कई तस्वीरें पहले ही लीक हो चुका है लेकिन हाल में इसका एक शानदार प्रोडक्शन वर्जन भी लीक हुआ है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि हिमालयन 450 में आपको क्या देखने को मिल सकता है. अगर ये बाइक पर आप दाव लगाने का सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है. आइये जानते हैं क्या है इसकी खूबियां.

Royal Enfield Himalayan 450: डिज़ाइन

नया हिमालयन 450 एडीवी टॉल स्टांस को बरकरार रखता है. रॉयल एनफील्ड नई मोटरसाइकिल को सुपर मीटियर की तरह एलईडी हेडलाइट से लैस करेगी. नई हिमालयन 450 हार्डकोर ADV होने जा रही है, इसलिए, दोपहिया वाहन निर्माता ने नए हेडलैंप को नई चेसिस पर आधारित करने का निर्णय लिया है. फिलहाल हिमालयन की तरह, नई 450 में भी सामने एक बाहरी फ्रेम मिलता है, लेकिन अब इसे सामान या जेरी कैन माउंट करने के लिए फिर से डिज़ाइन किया गया है. फ्यूल टैंक को भी दोबारा डिजाइन किया गया है और यह मौजूदा मॉडल से बड़ा दिखता है. हालांकि रॉयल एनफील्ड द्वारा स्पेक्स का खुलासा करने के बाद ही इसके परफॉर्मेंस कब बारे में सटीक पता चलेगा.

Advertisment

Also Read: Senior Citizen FD: सीनियर सिटिजंस एफडी पर 8% तक मिल रहा है सालाना रिटर्न, बैंक क्‍यों देते है ज्‍यादा ब्‍याज, क्‍या हैं बेनेफिट

Royal Enfield Himalayan 450: इंजन

हिमालयन को बिल्कुल नए सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड 450cc इंजन द्वारा संचालित किया जाएगा, जो रॉयल एनफील्ड के लिए पहली बार होगा. इसका कुल आउटपुट लगभग 35-40bhp और 40Nm टॉर्क होने की उम्मीद है. एडीवी का इंजन बिल्कुल नए 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा होगा. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ट्रांसमिशन स्लिप-असिस्ट क्लच के साथ भी आ सकता है, हालांकि हम फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं कर सकते हैं. मौजूदा हिमालयन 24.3bhp और 32Nm टॉर्क के साथ 411cc एयर-कूल्ड इंजन के साथ आता है। इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है.

Royal Enfield Himalayan 450: हार्डवेयर

लीक हुई तस्वीरों से पता चलता है कि हिमालयन 450 अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स और रियर में मोनो-शॉक से लैस होगा. वर्तमान में, हिमालयन में 300 मिमी फ्रंट डिस्क ब्रेक और पीछे 240 मिमी है और इसे बरकरार रखने की उम्मीद है।). नया एडीवी स्विचेबल डुअल-चैनल एबीएस की पेशकश भी जारी रखेगा जो रियर-व्हील एबीएस निष्क्रिय होने के साथ सिंगल-चैनल मोड में हो सकता है. अगली पीढ़ी की हिमालयन में ट्रैक्शन कंट्रोल मिलने की उम्मीद है.

Royal Enfield Himalayan 450: कीमत

नई हिमालयन 450 नवंबर में लॉन्च होगी और इसकी कीमत 2.5 लाख रुपये के आसपास होने की उम्मीद है. नई रॉयल एनफील्ड ADV का मुकाबला KTM 390 एडवेंचर, BMW G 310 GS और Yezdi एडवेंचर से होगा.

Royal Enfield Himalayan 450