/financial-express-hindi/media/post_banners/QEtw7nGHkDeVLVT4AV5d.jpg)
बाइक बनाने वाली दिग्गज कंपनी Royal Enfield 7 अगस्त, 2022 को अपनी नई रेट्रो बाइक को लॉन्च करेगी.
Royal Enfield’s New 350cc Retro Motorcycle: बाइक बनाने वाली दिग्गज कंपनी Royal Enfield 7 अगस्त, 2022 को अपनी नई रेट्रो बाइक को लॉन्च करेगी. हालांकि नई मोटरसाइकिल का आधिकारिक नाम अभी तक सामने नहीं आया है. इसका नाम Hunter 350 हो सकता है. उम्मीद की जा रही है यह देश में बिक्री के लिए उपलब्ध सबसे किफायती Royal Enfield बाइक होगी. आइए जानते हैं कि इस बाइक में क्या खास है.
Royal Enfield’s Retro Motorcycle: डिजाइन और इंजन
मद्रास स्थित भारतीय मोटरसाइकिल निर्माता की नई 350cc बाइक को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और हम जानते हैं कि यह कैसी दिखेगी. डिजाइन की बात करें तो इस बाइक में सर्कुलर हेडलैंप के साथ रेट्रो लुक है और इसमें एक स्टब्बी एग्जॉस्ट भी होगा. मोटरसाइकिल आकार में काफी कॉम्पैक्ट होगी और इसमें सिंगल-पीस सीट, स्टब्बी एग्जॉस्ट और टेन-स्पोक अलॉय या स्पोक व्हील मिलेंगे.
इस बाइक के कुछ अन्य डिज़ाइन हाइलाइट्स फोर्क कवर गैटर, एक ऑफ़सेट इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर होंगे. फीचर्स की बात करें तो इसमें रॉयल एनफील्ड के ट्रिपर नेविगेशन पॉड एक्सेसरी के रूप में मिलने की संभावना है. इस रेट्रो बाइक में वही 349cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर और ऑयल-कूल्ड, FI इंजन होगा जो Meteor 350 और न्यू-जेन क्लासिक 350 में भी है.
Royal Enfield’s Retro Motorcycle: इनसे होगा मुकाबला
यह मोटर अन्य रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिलों में 20 बीएचपी और 27 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करती है और उम्मीद है कि Hunter 350 में भी इसी तरह का आउटपुट देगी. इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक और सिंगल/ड्यूल-चैनल ABS के साथ रियर में डिस्क/ड्रम यूनिट मिलने की संभावना है. लॉन्च होने पर, यह लेटेस्ट Royal Enfield बाइक TVS Ronin, Honda H'ness CB350 जैसे बाइक्स को टक्कर देगी.
(Shakti Nath Jha)