/financial-express-hindi/media/post_banners/xV2zO7jk110Z4tqBGdNg.jpg)
गर्मी का मौसम आ गया है, ऐसे में कार का ध्यान रखना और जरूरी हो जाता है.
Safety tips for car in summer: गर्मी का मौसम आ गया है, ऐसे में कार का ध्यान रखना और जरूरी हो जाता है. इस समय, दिनभर धूप में खड़ी रहने के चलते कार की टायर फटने या गाड़ी में आग लगने का डर बना रहता है. गर्मियों में गाड़ी के टायरों का प्रेशर अपने आप बढ़ जाता है, जिसके कारण उसके फटने का डर रहता है. इसके अलावा, गर्मियों की तेज धूप के कारण कार का रंग उड़ने का डर बना रहता है. इन समस्याओं से बचने के लिए कार की सही देखभाल जरूरी है. आइए जानते हैं कि आप अपनी कार को गर्मी और धूप से कैसे बचा सकते हैं.
आपकी कार पर गर्मी का क्या प्रभाव पड़ता है?
दिलचस्प बात यह है कि गर्मी का असर हर कार पर अलग-अलग होता है. यहां हमने बताया है कि आमतौर पर कड़ी धूप और गर्मी आपकी कार को कैसे प्रभावित करता है.
- कार का इंटीरियर और एक्सटीरियर यूवी किरणों से प्रभावित होता है
- कार पेंट सूख जाता है, और इसका रंग उड़ने लगता है.
- कार समय से पहले पुराना दिखने लगता है.
आइए जानते हैं कि आप अपनी कार को गर्मी और धूप से कैसे बचा सकते हैं.
धूप में न करें पार्क
गर्मी से बचाने के लिए अपनी कार को छाया में पार्क करना एक अच्छा तरीका है. अगर आप बाहर सफर पर हैं तो आपको अपने वाहन के लिए पार्किंग स्थल खोजने में कठिनाई हो सकती है. लेकिन फिर भी कुछ समय निकालकर आपको अपनी गाड़ी पार्क करने के लिए अच्छी जगह ढूंढना चाहिए और धूप में पार्किंग से बचना चाहिए.
कार पॉलिश कर बचाएं रंग
गर्मियों में गाड़ी का रंग उड़ने का खता रहता है. इससे बचाव के लिए गर्मी के दिनों में कार की अल्ट्रावॉयलेट यूवी प्रोटेक्शन वाली पॉलिश कराएं. इससे कार का रंग नहीं उड़ेगा. इसके अलावा पॉलिश के कारण पक्षियों द्वारा कार पर की गई गंदगी से भी रंग खराब होने से बचाया जा सकेगा.
सनशेड का इस्तेमाल
गाड़ियों के शीशे पर सनशेड का इस्तेमाल कर गाड़ी को गर्म रखने से बचाया जा सकता है. शीशे पर सनशेड का इस्तेमाल करने से कार के अंदर की प्लास्टिक की सुरक्षा होगी और उसे पिघलने या फटने से बचाया जा सकेगा.
Stock Market Return: पिछले एक साल में इन शेयरों ने दिखाई शानदार तेजी, डबल हो गयी निवेशकों की पूंजी
हफ्ते में एक बार चेक करें टायरों का प्रेशर
गर्मियों में टायर का प्रेशर एकाएक बढ़ जाता है और उसके फटने की संभावना बढ़ जाता है. ऐसी कोई परिस्थिति न आए, इसलिए पहले से ही सावधानी बरतनी जरूरी है. इसके लिए आपको चाहिए कि हर हफ्ते टायरों का प्रेशर एक बार जरूर चेक करा लें.
कूलेंट का रखें ध्यान
गर्मियों में कूलेंट जरूर देख लिया करें क्योंकि यह गाड़ी के इंजन को ठंडा रखता है.