/financial-express-hindi/media/media_files/C0XPuJiIHVuCAN9kBndN.jpg)
सैमसंग (Samsung) ने भारतीय बाजार में M सीरीज के दो गैलेक्सी फोन - Galaxy M15 और Galaxy M55 लॉन्च किए. (Image: FE)
Samsung Galaxy M55, Galaxy M15 Launched in India:सैमसंग (Samsung) ने भारतीय बाजार में M सीरीज के दो गैलेक्सी फोन - Galaxy M15 और Galaxy M55 लॉन्च किए. M15 फोन 12,999 रुपये के शुरूआती कीमत और M55 हैंडसेट की कीमत 26,999 रुपये से शुरू है. M सीरीज में आज शामिल हुए M15 फोन में 6,000mAh कैपेसिटी की बैटरी मिलती है. Galaxy A55 की तर्ज पर सैमसंग की ओर से दोनों फोन पर 5 साल अपडेट की गारंटी है. दोनों लेटेस्ट फोन Android 14 पर काम करते हैं. सैगसंग की ओर से कहा गया है कि Galaxy M15 और Galaxy M55 चार साल तक का मेजर ऑपरेटिंग सिस्टम और पांच साल तक का सिक्योरिटी अपडेट दिए गए हैं.
नए बजट फोन की कितनी है कीमत
लेटेस्ट Galaxy M15 5G फोन दो वेरिएंट में उपलब्ध है. बजट फोन के 4GB/128GB वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है. इसके 6GB/128G वेरिएंट को 14,499 रुपये में खरीदा जा सकता है. वहीं दूसरे लेटेस्ट फोन Galaxy M55 को तीन वेरिएंट में पेश किया गया है. जिसके 8GB/128GB वेरिएंट की कीमत 26,999 और 8GB/256GB वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये में उपलब्ध है. इसके 12GB/256GB वेरिएंट को 32,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.
इस कार्ड से खरीदने पर मिल रहा 2000 रुपये का डिस्काउंट
ई-कॉमर्स प्लेटफार्म अमेजन से Galaxy M15 5G, Galaxy M55 फोन को कम कीमत में भी खरीदा जा सकता है. प्लेटफार्म के मुताबिक दोनों नए फोन को ओरिजनल कीमत से 2000 रुपये कम प्राइस में बेचा जा रहा है. इसके अलावा चुनिंदा कार्ड के इस्तेमाल से और 2000 रुपये तक की बचत की जा सकती है. अमेजन से Galaxy M55 फोन को किसी भी बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड के जरिए खरीदने पर अधिकतम 2000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है. यह डिस्काउंट आज से शुरू है खरीदार 30 अप्रैल तक इंस्टेंट डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं. इसके अलावा लेटेस्ट फोन Galaxy M15 5G को चुनिंदा HDFC बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड के इस्तेमाल से खरीद करके 1000 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट का लाभ पा सकते हैं.
Samsung Galaxy M55 5G फोन में मिलते हैं ये फीचर्स
सैगसंग गैलेक्सी M55 फोन की डिस्प्ले साइज 6.7 इंच है. फोन में सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन 1080p और रिफ्रेश रेट 120Hz है. लेटेस्ट फोन के स्क्रीन की ब्राइटनेस को जरूरत के हिसाब से 1,000 निट्स तक घटाया बढ़ाया जा सकता है. सैमसंग का कहना है हालांकि HDR सपोर्ट नहीं है. डिस्प्ले के सेंटर में एक होल पंच कट-आउट डिजाइन देखने को मिलता है. बेहतर परफार्मेंस के लिए फोन में 5,000mAh कैपेसिटी की बैटरी लगी है. जिसे चार्ज करने के लिए 45W फॉस्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है.
नया फोन Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 चिपसेट से लैस है. इसमें 12GB तक का रैम और 256GB तक का स्टोरेज मिलता है. स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. फोन Android 14 आधारित One UI 6.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. फोटोग्राफी के लिहाज से देखें तो M55 फोन में ट्रिपल रियर सेंसर दिए गए हैं जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा 8MP का अल्ट्रावाइड सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर शामिल हैं. सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
Samsung Galaxy M15 फोन में क्या है फीचर्स
सैगसंग गैलेक्सी M15 में 6.6 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले मिलता है. जिसका रिजॉल्यूशन1080p और रिफ्रेश रेट 90Hz है. डिस्प्ले में वॉटर ड्रॉप स्टॉइल नॉच तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. M55 के मुकाबले नए बजट फोन में 6,000mAh कैपेसिटी की बैटरी दी गई है. बैटरी को चार्ज करने के लिए 25W फॉस्ट चार्जिंग सपोर्ट है. इसमें MediaTek Dimensity 6100 Plus चिपसेट दिया गया है. लेटेस्ट बजट फोन में 6GB तक रैम और128GB तक स्टोरेज मिलता है. स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. यह फोन Android 14 आधारित One UI 6.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. फोटोग्राफी के लिहाज से देखें तो M15 हैंटसेट कम बजट में काफी शानदार है. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 5MP का अल्ट्रावाइड सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर शामिल है. वीडियो कालिंग और सेल्फी के लिए इसमें13MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.