/financial-express-hindi/media/post_banners/QipiMJte6XoVz20G3H5G.jpg)
नई कार खरीदने में अपनी सेविंग लगाना भी एक निवेश हैं, क्योंकि इन दिनों कारें काफी महंगी होती जा रही हैं.
Save Money on a New Car Purchase: आज के समय में अपना पैसा नई कार खरीदने में लगाना भी एक तरह का निवेश है, क्योंकि इन दिनों कार की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. कई लोगों के लिए नए घर के बाद नई कार खरीदना दूसरी सबसे महंगी चीज होती है, और जब घर में नई कार खरीदने पर चर्चा शुरू होती है, तो उसके लिए एक-एक रुपये की बचत मायने रखती है. अगर आप नई कार खरीदने के लिए बाजार में तलाश शुरू कर दिए हैं, तो यहां नई कार खरीदने पर पैसे बचाने के लिए 5 टिप्स दिए गए हैं.
इंश्योरेंस
सभी नई कारों की ऑन-रोड कीमत में इंश्योरेंस शामिल होते हैं. कार बनाने वाली कंपनियां आमतौर पर लागत से अधिक कीमत रखते हैं, इसलिए पैसे बचाने का सबसे आसान तरीका है कि आप अपने मनमुताबिक बीमा कंपनी से उपयुक्त नई कार के लिए इंश्योरेंस पॉलिसी का कवर खरीद लें. ऐसा करते समय जल्दबाजी में सबसे सस्ते डील को न चुनें, कई बीमा कंपनियों के पॉलिसी को देखें और अपने हिसाब से बेहतरीन इंश्योरेंस पॉलिसी को खरीदें. इसके अलावा, अगर आपके पास पुराने कार की बीमा पॉलिसी है, तो उसका इस्तेमाल इस तरह से करें कि आपको उस पर मिले ऑफ़र और नो क्लेम बोनस (NCB) पर कितना बचत करने का लाभ मिल सकता है. आमतौर पर ऐसे मामले में पैसे की काफी बचत हो जाती है.
गैरजरूरी एक्सेसरीज को ना कहें
एक्सेसरीज पैसे बचाने का एक और बढ़िया तरीका है. ज्यादातर कार डीलर्स नई कार के लिए रेन वाइजर (rain visors), परफ्यूम (perfumes), फ्लोर मैट (floor mats), सीट कवर (seat covers) तमाम चीजें खरीदने के लिए ग्राहकों को राजी कर ही लेते हैं. आप उन्हें ऐसा करने से मना कर दें. अगर आपको लगता है कि किसी एक्सेसरीज की जरूरत है, तो उन्हें शोरूम से नहीं, बल्कि बाहर से खरीदें. ऐसा करके आप पैसे बचा सकते हैं.
बेस्ट लोन ऑफर को चुनें
ज्यादातर कार खरीदार कार खरीदने के लिए बैंक से कर्ज लेते हैं. नई कार खरीदने के लिए लोन का चयन करते समय ये देखें कौन बैंक या वित्तीय संस्थान सबसे अच्छा और सस्ता लोन ऑफर कर रहा है. इसके लिए आप कई बैंकों के ऑफर चेक करें. ऐसा करके आप काफी पैसे की बचत कर सकते हैं.
नई कार खरीदने में करना चाहते हैं निवेश, खरीदारी करते समय इन बातों का रखें ध्यान, बचेगा पैसा
एक्सटेंडेड वारंटी की जरूरत है या नहीं ? चेक कर लें
आमतौर पर नई कारों को 2 या 3 साल की वारंटी के साथ बेचा जाता है. कंपनियां शुरूआत के 5 साल को कवर करने के लिए नई कार के साथ एक्सटेंडेड वारंटी की पेशकश करती हैं. इसके लिए वे अतिरिक्त चार्ज भी करते हैं. ऐसे में आपको देख लेना चाहिए कि क्या कार के लिए एक्सटेंडेड वारंटी की जरूरत है या नहीं. ऐसा इसलिए क्योंकि माडर्न कारों को एक निश्चित स्टैंडर्ड के साथ तैयार किया गया होता है. ऐसे में कार का कुछ भी टूटता या गिरता नहीं है. अगर समय पर कार की सर्विसिंग करा दी जाएं और रेगुलर मेंटनेंस भी ध्यान रखा जाए तो उसके लिए किसी भी वारंटी कवर के साथ अधिक दिनों तक इस्तेमाल किया जा सकता है.
कार की वैरिएंट को सावधानीपूर्वक चुनें
सबसे बड़ी बचत कार की वैरिएंट चुनने के दौरान होती है. आमतौर पर कार बनाने वाली कंपनियों के विभिन्न मॉडल की टॉप वैरिएंट सभी को लुभावने लगते हैं, ऐसे में खरीदारी से पहले सोचें कि क्या आपको बड़े आकार की हाई-फाई इंफोटेनमेंट सिस्टम, सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग, लेदर अपहोल्स्ट्री जैसी तमाम फीचर की जरूरत है.
(Article : Rajkamal Narayanan)