scorecardresearch

Second Hand Cars: सेकंड हैंड कार पर भी मिलेगी वारंटी और फ्री सर्विस, चेक करें प्राइस से लेकर बेनेफिट की डिटेल

Second Hand Cars: सीधे कंपनी के जरिए सेकंड हैंड कार खरीदने का एक फायदा यह भी रहता कि किसी कानूनी पचड़े में फंसने की कोई आशंका नहीं रहती है.

Second Hand Cars: सीधे कंपनी के जरिए सेकंड हैंड कार खरीदने का एक फायदा यह भी रहता कि किसी कानूनी पचड़े में फंसने की कोई आशंका नहीं रहती है.

author-image
Jeevan Deep Vishawakarma
एडिट
New Update
Second Hand Cars buyers may opt maruti suzuki refurbished cars at lower price with warranty and free service know here details

सेकंड हैंड कार खरीद कर कम पैसे में ही अपनी कार का सपना सच किया जा सकता है.

Second Hand Cars: अपनी कार के सपने को पूरा करने के लिए अधिकतर लोग जमा-पूंजी जोड़ते हैं. हालांकि कई बार ऐसा होता है कि पैसों की कमी के चलते लोगों का यह सपना पूरा नहीं हो पाता है. इस परिस्थिति में सेकंड हैंड कार खरीद कर कम पैसे में ही अपनी कार का सपना सच किया जा सकता है. इसके अलावा अगर इसे ऑथराइज्ड सेंटर से खरीदते हैं तो वारंटी और फ्री सर्विस जैसी सुविधाएं भी ले सकते हैं. जैसे कि Swift Dzire VXI की बात करें तो नई दिल्ली में इसकी एक्स शोरूम प्राइस 7,04,000 है लेकिन सेकंड हैंड मार्केट में इसे 4.95 लाख रुपये में ही पा सकते हैं. इस सेकंड हैंड कार पर 6 महीने की वारंटी भी मिलेगी और तीन फ्री सर्विस भी मिलेगा. सीधे कंपनी के जरिए सेकंड हैंड कार खरीदने का एक फायदा यह भी रहता कि किसी कानूनी पचड़े में फंसने की कोई आशंका नहीं रहती है और कंपनी सभी पेपरवर्क करती है.

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता Maruti Suzuki ने इसके लिए एक वेबसाइट बनाया है जिस पर अपनी जरूरत के मुताबिक सेकंड हैंड कार खरीद सकते हैं. इसमें अपने बजट, बॉडी टाइप, ब्रांड, कार की उम्र फ्यूल टाइप (पेट्रोल, डीजल, एलपीजी, सीएनजी) और रंग चुनकर पसंदीदार कार ले सकते हैं. इस वेबसाइट पर मारुति के लगभग सभी ब्रांड की कारें सेकंड हैंड उपलब्ध हैं. नीचे नई दिल्ली लोकेशन पर उपलब्ध कुछ सेकंड हैंड कारों के बारे में जानकारी दी जा रही है.

Advertisment

Maruti Suzuki की इन कारों पर मिल रहा जबरदस्त डिस्काउंट, ऑफर की पूरी डिटेल्स यहां देखें

इस प्राइस पर मिल रही हैं Maruti Suzuki की सेकंड हैंड कार

  • 2018 मॉडल की पेट्रोल वाली Ignis Delta 1.2 MT 4.75 लाख रुपये में उपलब्ध है. इस पर 1 साल की वारंटी और 3 फ्री सर्विस मिलेगी. यह कार 12351 किमी चल चुकी है.
  • 2018 मॉडल की पेट्रोल वैरिएंट Swift ZXI 7 लाख रुपये में उपलब्ध है. 12,192 किमी चल चुकी इस कार पर ग्राहकों को 1 साल की वारंटी और 3 फ्री सर्विस मिलेगा.
  • 71,408 किमी चल चुकी 2017 मॉडल की Baleno 1.2 SIGMA 5.5 लाख रुपये में उपलब्ध है. इस पर 1 साल की वारंटी और 3 फ्री सर्विस मिलेगा.
  • 2017 मॉडल की सीएनजी वाली Wagon R LXI 3.3 लाख रुपये में उपलब्ध है. इस कार पर 1 वर्ष की वारंटी और 3 फ्री सर्विस मिलेगा.
  • 2017 मॉडल की डीजल वैरिएंट Ignis ALPHA 1.2 MT महज 19249 किमी चली है और यह 6 लाख रुपये में उपलब्ध है. इस कार पर 1 साल की वारंटी और 3 फ्री सर्विस मिलेगा.

Hyundai की भी सेकंड हैंड कार पर पाएं वारंटी-फ्री सर्विस

दिग्गज वाहन निर्माता हुंडई की भी सेकंड हैंड कार के लिए एक डेडिकेटेड वेबसाइट है. इस पर हुंडई की लगभग सभी कारें कम प्राइस पर उपलब्ध हैं. इन कारों पर कंपनी 1 साल या 20 हजार किमी (जो भी पहले हो) की वारंटी और दो फ्री सर्विस उपलब्ध करा रही है. नई दिल्ली लोकेशन पर बात करें तो 2.55 लाख में 2013 मॉडल की आई20 और 2016 मॉडल की क्रेटा 6.75 लाख रुपये में पा सकते हैं.

Maruti Suzuki Hyundai Motor India Hyundai India