Read Full Story
17 से 22 जनवरी के बीच आयोजित ऑटो एक्सपो में वायवे मोबिलिटी ने भारत की पहली सोलर कार लॉन्च की.
Read Full Story
Vayve Eva सोलर कार की कीमत 3.25 लाख रुपये से शुरू है. इसी के साथ ये अनोखी कार भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार बन गई है
Read Full Story
Vayve Eva सोलर कार तीन वेरिएंट नोवा, स्टेल्ला और वेगा में उपलब्ध है.
Read Full Story
वायवे ईवी के बेस वेरिएंट की कीमत 3,25 लाख है. मिड वेरिएंट को 3.99 लाख और टॉप को 4.49 लाख में खरीदा जा सकेगा.
Read Full Story
Vayve Eva सोलर कार में तीन बैटरी विकल्प मिलते हैं. बेस में 9kWh, मिड में 12.6kWh और टॉप वेरिएंट में 18kWh कैपिसिटी की बैटरी लगी है.
Read Full Story
वायवे ईवा सोलर कार एक बार फुल चार्ज पर 125 से 250 किमी रेंज देने में सक्षम है.
Read Full Story
वायवे ईवी में लगी बैटरी को 10 से 90 फीसदी तक चार्ज करने में 5 घंटे में लग जाते हैं. डीसी फॉस्ट चार्जिंग से बैटरी सिर्फ 20 मिनट में 10 से 70 फीसदी तक चार्ज हो सकता है.
Read Full Story
सोलर कार को अधिकतम 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ाया जा सकता है. ये सिर्फ 5 सेकेंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. बताया जा रहा है कि नई ई-कार के 1 किमी चलने का खर्च 1 रुपये से कम, सिर्फ 80 पैसे है.
Read Full Story