scorecardresearch

Solar Car: भारत की पहली सोलर कार, वेरिएंट, कीमत, बैटरी, रेंज, फीचर समेत हर डिटेल

Vayve Eva के कितने वेरिएंट में उपलब्ध है. इसमें कितने बैटरी विकल्प दिए गए हैं. सिंगल चार्ज पर सोलर कार का कौन सा वेरिएंट कितना रेंज देने में सक्षम है और इनमें क्या फीचर दिए गए हैं यहां डिटेल चेक कर सकते हैं.

Vayve Eva के कितने वेरिएंट में उपलब्ध है. इसमें कितने बैटरी विकल्प दिए गए हैं. सिंगल चार्ज पर सोलर कार का कौन सा वेरिएंट कितना रेंज देने में सक्षम है और इनमें क्या फीचर दिए गए हैं यहां डिटेल चेक कर सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Vayve EVA, Solar powered car, India First Solar Car, Vayve EVA Solar Car

Vayve Eva भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार बन गई है. Photograph: (Vayve Mobility)

Solar-powered car: Vayve Eva variants explained: देश के सबसे बड़े मोटर शो ऑटो एक्सपो (Auto Expo 2025) का आयोजन इस साल 17 से 22 जनवरी के बीच हुआ. मोटर शो में एक से बढ़कर एक शानदार कॉन्सेप्ट मॉडल और नई कारें नजर आई. इनमें से एक जिसने काफी सुर्खियां बटोरीं, वह थी वायवे ईवा (Vayve Eva). यह भारत की पहली सोलर कार है. नई सोलर कार को 3.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया गया है. कंपनी का दावा है कि यह भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है.

Vayve Eva के कितने वेरिएंट में उपलब्ध है? किस वेरिएंट की कितनी कीमत है? इसमें कितने बैटरी विकल्प दिए गए हैं? सिंगल चार्ज पर सोलर कार का कौन सा वेरिएंट कितना रेंज देने में सक्षम है और इनमें क्या फीचर दिए गए हैं? यहां डिटेल चेक कर सकते हैं.

Advertisment

Also read : Nakul Jain : नकुल जैन ने पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज के सीईओ पद से दिया इस्तीफा, Paytm के शेयर का आज क्या है हाल

भारत की पहली सोलर कार की कितनी है कीमत

वायवे मोबिलिटी ने अपनी अनोखी सोलर कार Vayve Eva को 3.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरूआती कीमत पर लान्च किया. यह भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार बन गई है. ये इलेक्ट्रिक कार तीन वेरिएंट - नोवा (Nova), स्टेल्ला (Stella) और वेगा (Vega) में उपलब्ध है. टॉप वेरिएंट को 4.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में खरीदा जा सकेगा.

वेरिएंटकीमत
Vayve Eva Nova3.25 लाख
Vayve Eva Stella3.99 लाख
Vayve Eva Vega4.49 लाख

Vayve Eva के तीनों वेरिएंट मुख्य रूप से बैटरी पैक के मामले में आपस में एक दूसरे से अलग हैं. इसके अलावा ये कारें फीचर और कन्वेनिएंस के मामले में भी कुछ हद तक एक दूसरे से अलग हैं.आइए करीब से सभी वेरिएंट पर नजर डालते हैं.

Vayve Eva Nova

वायवे ईवा में एयर कुल्ड तकनीक आधारित 9kWh कैपेसिटी की बैटरी लगी है. घरेलू चार्जर की मदद से इस बैटरी को 10 से 90 फीसदी तक चार्ज करने में 5 घंटे का समय लगते हैं. कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज पर ये सोलर कार 125 किमी चलेगी. इसमें फिक्स्ड रिजनरेटिव ब्रेकिंग फीचर दिए गए हैं. इसके अलावा सोलर कार में की-स्टार्ट-स्टॉप दिया गया है. इसमें सिंगल ड्राइव मोड (Eco) मिलता है. नई इलेक्ट्रिक कार में 12 इंच के पहिए मिलते हैं. कार को अधिकतम 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ाया जा सकता है. इसमें हैलोजन हेडलाइट (Halogen headlights), मैनुअल डे-नाईट IRVM दिए गए हैं.

Also read : Coca Cola: कोका-कोला ने इन देशों से वापस मंगाए अपने प्रोडक्ट्स, Coke, Sprite, Fanta और Minute में मिले हानिकारक केमिकल

Vayve Eva Stella

बेस वेरिएंट की तुलना में मिड वेरिएंट एयर कुल्ड तकनीक आधारित 12.6kWh कैपेसिटी की बैटरी से लैस है. घरेलू चार्जर की मदद से इस बैटरी को भी 10 से 90 फीसदी तक चार्ज करने में 5 घंटे का समय लगते हैं. कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज पर ये सोलर कार 175 किमी चलेगी. इसमें कॉन्फिगुरेबल रिजनरेटिव ब्रेकिंग फीचर दिया गया है. कार को अधिकतम 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ाया जा सकता है. इसमें दो ड्राइव मोड - इको (Eco) और सिटी (City) दिए गए हैं. नई इलेक्ट्रिक कार में पैनोरोमिक ग्लास रूफ (Panoramic glass roof), क्लाइमेट कंट्रोल, स्मॉर्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 2-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, स्टार्ट-स्टॉप बटन, एलईडी हेडलाइट, रिवर्स पार्किंग सेंसर और कैमरा, ऑटो डीमिंग IRVM जैसे फीचर मिलते हैं. कार में 13 इंच के पहिए दिए गए हैं.

Also read : DeepSeek AI : डीपसीक के आने से दुनिया भर में क्यों मची खलबली? चीन की इस कंपनी ने आखिर ऐसा क्या कर डाला !

Vayve Eva Vega

बेस और मिड वेरिएंट से अलग वायवे ईवा की टॉप वेरिएंट लिक्विड कूल्ड तकनीक आधारित 18kWh कैपेसिटी की बैटरी से लैस है. इस भी घरेलू चार्जर की मदद से इस बैटरी को 10 से 90 फीसदी तक चार्ज करने में 5 घंटे का समय लगते हैं. इसमें डीसी चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है. डीसी फॉस्ट चार्जिंग के इस्तेमाल से बैटरी सिर्फ 20 मिनट में 10 से 70 फीसदी तक चार्ज हो सकता है. कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज पर ये सोलर कार 250 किमी चलेगी. नई इलेक्ट्रिक कार को अधिकतम 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ाया जा सकता है. इसमें तीन ड्राइव मोड इको (Eco), सिटी (City) और स्पोर्ट (Sport) दिए गए हैं. सोलर कार के टॉप वेरिएंट में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 4-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, चिल बॉक्स, हाईट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे फीचर दिए गए हैं. सेफ्टी फीचर की बात करें तो एयरबैग्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम मिलते हैं.

Electric Cars Solar