scorecardresearch

2023 में 21% घटा व्हीकल एक्सपोर्ट, विदेशी बाजार में मारुति सुजुकी ने भेजे सबसे अधिक वाहन: SIAM

अप्रैल-दिसंबर 2023 में मारुति सुजुकी ने सबसे अधिक 2,02,786 वाहनों का एक्सपोर्ट विदेशी बाजारों में किया. यह एक साल पहले इसी अवधि के 1,92,071 यूनिट के आंकड़े से 6% अधिक है.

अप्रैल-दिसंबर 2023 में मारुति सुजुकी ने सबसे अधिक 2,02,786 वाहनों का एक्सपोर्ट विदेशी बाजारों में किया. यह एक साल पहले इसी अवधि के 1,92,071 यूनिट के आंकड़े से 6% अधिक है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
car sales, Auto sales, Indian automobile industries, car sales in March 2025, business news in hindi

देश से वाहन एक्सपोर्ट यानी व्हीकल एक्सपोर्ट में साल 2023 के दौरान 21 फीसदी की गिरावट आई है.

देश से वाहन निर्यात यानी व्हीकल एक्सपोर्ट में साल 2023 के दौरान 21 फीसदी की गिरावट आई है. वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम ने यह जानकारी दी. सियाम ने कहा है कि कई विदेशी बाजार मौद्रिक और भूराजनीतिक संकट से जूझ रहे हैं जिससे वाहन एक्सपोर्ट में गिरावट आई है. 

विदेशी बाजारों में 5% बढ़ा पैसेंजर व्हीकल्स का एक्सपोर्ट 

पिछले साल कुल व्हीकल एक्सपोर्ट 42,85,809 यूनिट रहा, जबकि 2022 में यह आंकड़ा 52,04,966 यूनिट था. हालांकि, 2023 में पैसेंजर व्हीकल्स का एक्सपोर्ट पांच फीसदी बढ़कर 6,77,956 यूनिट हो गई, जो 2022 में 6,44,842 यूनिट थी. वहीं कॉमर्शियल व्हीकल, टू-व्हीलर और थ्री-व्हीलर्स के एक्सपोर्ट में इस दौरान गिरावट आई है. 

Advertisment

Also Read : रिलायंस इंडस्ट्रीज, TCS समेत इन 5 कंपनियों के मार्केट कैप में 1.99 लाख करोड़ का उछाल, एचडीएफसी बैंक, SBI और LIC ने कराया नुकसान

दोपहिया वाहनों का एक्सपोर्ट पिछले साल 20 फीसदी घटकर 32,43,673 यूनिट रह गया, जो 2022 में 40,53,254 यूनिट था. इसी तरह, कॉमर्शियल व्हीकल्स का एक्सपोर्ट 88,305 यूनिट से घटकर 68,473 यूनिट रह गया. तिपहिया वाहनों का एक्सपोर्ट पिछले साल 4,17,178 यूनिट से 30 फीसदी घटकर 2,91,919 यूनिट रह गया. 

सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के महानिदेशक राजेश मेनन ने पीटीआई-भाषा को बताया कि 2023 में यात्री वाहन एक्सपोर्ट को नए वाहनों की पेशकश और दक्षिण अफ्रीका और खाड़ी क्षेत्र जैसे बाजारों की दबी मांग से समर्थन मिला था. 

Also Read : कंपनियों के तिमाही नतीजों, ग्लोबल ट्रेंड से इस हफ्ते तय होगी बाजार की दिशा, एक्सपर्ट्स की राय

विदेशी बाजार में मारुति सुजुकी ने सबसे अधिक भेजी गाड़ियां

चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-दिसंबर में मारुति सुजुकी इंडिया ने सबसे अधिक 2,02,786 वाहनों का एक्सपोर्ट किया. यह एक साल पहले की समान अवधि के 1,92,071 यूनिट के आंकड़े से छह फीसदी अधिक है. हुंडई मोटर इंडिया ने इस दौरान 1,29,755 इकाइयों का एक्सपोर्ट किया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह आंकड़ा 1,19,099 यूनिट का था. इस अवधि में किआ इंडिया ने 47,792 इकाइयों का एक्सपोर्ट किया. वहीं फॉक्सवैगन ने 33,872, निसान ने 31,678, और होंडा कार्स ने 20,262 वाहनों का एक्सपोर्ट किया.

SIAM