scorecardresearch

SIAM: यूटिलिटी व्हीकल्स की मांग बढ़ी, घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की थोक बिक्री में 9% का हुआ इजाफा

SIAM Data: घरेलू बाजार में यात्री वाहनों यानी पैसेंजर व्हीकल्स की थोक बिक्री अगस्त में सालाना आधार पर 9 फीसदी बढ़कर 3,59,228 यूनिट हो गई. जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 3,28,376 था.

SIAM Data: घरेलू बाजार में यात्री वाहनों यानी पैसेंजर व्हीकल्स की थोक बिक्री अगस्त में सालाना आधार पर 9 फीसदी बढ़कर 3,59,228 यूनिट हो गई. जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 3,28,376 था.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Auto Wholesales | SIAM Data

अगस्त 2023 में टू-व्हीलर की बिक्री 15,66,594 यूनिट रही. पिछले साल अगस्त में 15,57,429 टू-व्हीलर बिके थे. (Express Photo)

SIAM data says Powered by utility vehicles, PV dispatches to dealers increase 9 pc in August: पिछले महीने भारतीय बाजार में यात्री वाहनों की मांग में बढ़त देखने को मिली. घरेलू बाजार में यात्री वाहनों यानी पैसेंजर व्हीकल्स की थोक बिक्री अगस्त में सालाना आधार पर 9 फीसदी बढ़कर 3,59,228 यूनिट हो गई. वाहन विनिर्माताओं के संगठन सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स यानी सियाम (SIAM) ने सोमवार को यह जानकारी दी. पिछले साल इसी महीने (अगस्त 2022) में वाहन निर्माता कंपनियों ने डीलरों को 3,28,376 यात्री वाहन की सप्लाई की थी. अगस्त में यूटिलिटी व्हीकल्स की मांग में 34 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई.

यूटिलिटी व्हीकल्स की मांग बढ़ी, पैसेंजर कार-वैन की घटी

SIAM द्वारा जारी आंकडों के मुताबिक यूटिलिटी व्हीकल्स की बिक्री सालाना आधार पर 34 फीसदी बढ़कर 1,81,825 यूनिट हो गई. पैसेंजर कार की बिक्री 10 फीसदी घटकर 1,20,031 यूनिट रह गई. पिछले साल इसी अवधि में 1,33,477 पैसेंजर कारें बिकीं थी. वैन की थोक बिक्री भी 12,236 इकाइयों से घटकर 11,859 इकाई रह गई.

Advertisment

Also Read: KTM Duke 390, Duke 250 का नया वर्जन लॉन्च, चेक करें नई एडवेंचर बाइक की कीमत, फीचर्स समेत हर डिटेल

मारुति और हुंडई के गाड़ियों की मांग बढ़ी

पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में मारुति सुजुकी इंडिया की थोक बिक्री 16 फीसदी बढ़कर 1,56,114 रही, जो पिछले साल इसी महीने में 1,34,166 यूनिट थी. मारुति को कड़ी टक्कर देने वाली हुंडई मोटर इंडिया की अगस्त 2023 में थोक बिक्री 8.7 फीसदी बढ़कर 53,830 यूनिट रही. जबकि पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने 49,510 गाड़ियां बेची थी.

घरेलू बाजार में बाइक्स की मांग रही स्थिर

सियाम के आंकड़ों के मुताबिक, इस दौरान थ्री व्हीलर की थोक बिक्री 64,763 यूनिट रही. पिछले साल इसी महीने में 38,369 थ्री व्हीलर बिके थे. अगस्त 2023 में टू-व्हीलर की बिक्री 15,66,594 यूनिट रही. पिछले साल अगस्त में 15,57,429 टू-व्हीलर बिके थे.

Also Read: Tata Nexon EV फेसलिफ्ट के लिए बुकिंग शुरू, इस हफ्ते होगी लॉन्च, नई ई-कार में मिलेंगी ये खूबियां

सियाम के प्रेसिडेंट विनोद अग्रवाल ने बताया कि पैसेंजर व्हीकल्स और थ्री-व्हीलर्स की अगस्त में अब तक की सबसे अधिक बिक्री दर्ज की गई. उन्होंने कहा कि इस साल अगस्त में कॉमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में भी बेहतर ग्रोथ देखी गई. सियाम प्रेसिडेंट ने बाताया कि अगस्त में मानसून के रिवाइवल और पॉजिटिव इकोनॉमिक ऑउटलुक से वाहन निर्मात कंपनियों का परफार्मेंस बेहतर हो सका है. टू-व्हीलर्स की बिक्री एक साल पहले के बराबर ही रही. विनोद अग्रवाल ने अपनी उम्मीद जाहिर करते हुए कहा कि पिछले महीने के परफार्मेंस के आधार पर फेस्टिव सीजन के दौरान यात्री वाहनों की मांग बढ़ने के आसार हैं.

Auto Sales Sales Two Wheeler Sales Domestic Car Sales Car Sales