scorecardresearch

SIAM Sales Data: फेस्टिव डिमांड ने बढ़ाई गाड़ियों की बिक्री, अक्टूबर में पैसेंजर वेहिकल्स और थ्री-व्हीलर ने बनाया रिकॉर्ड

SIAM Vehicle Sales Data: वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम के मुताबिक त्योहारी सीजन की मजबूत मांग के कारण अक्टूबर में पैसेंजर वेहिकल्स और थ्रीव्हीलर्स की थोक बिक्री रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई.

SIAM Vehicle Sales Data: वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम के मुताबिक त्योहारी सीजन की मजबूत मांग के कारण अक्टूबर में पैसेंजर वेहिकल्स और थ्रीव्हीलर्स की थोक बिक्री रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Festive demand, highest ever Passenger Vehicle Sales, three-wheeler sales, SIAM, SIAM October 2023 data, PV, CV, Three Wheelers, Two Wheelers, Commercial Vehicles, त्योहारी मांग, यात्री वाहनों की सबसे ज्यादा बिक्री, तिपहिया वाहनों की बिक्री, सियाम, सियाम अक्टूबर 2023 सेल्स डेटा, पीवी, थ्री-व्हीलर, टू-व्हीलर, वाणिज्यिक वाहन, कॉमर्शियल वेहिकल, थ्री-व्हीलर्स की बिक्री, टू-व्हीलर्स की बिक्री

SIAM October 2023 Data: देश में अक्टूबर के महीने में पैसेेंजर वेहिकल्स और थ्री-व्हीलर्स की बिक्री में रिकॉर्ड तेजी दर्ज की गई है. (File Photo : Indian Express)

Festive demand leads to highest ever Passenger Vehicles and three-wheeler sales in October says SIAM: देश की गाड़ियां बनाने वाली प्रमुख कंपनियों के संगठन सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) ने शुक्रवार को कहा कि त्योहारी सीजन की मजबूत मांग के कारण अक्टूबर में यात्री वाहनों की थोक बिक्री रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई है. पिछले महीने डीलरों को भेजे गए कुल पैसेंजर वेहिकल्स की संख्या सालाना आधार पर 15.9 फीसदी बढ़कर 3,89,714 यूनिट हो गई. जबकि अक्टूबर 2022 में यह संख्या 3,36,330 यूनिट थी. इसी तरह थ्री-व्हीलर्स के सेगमेंट में भी अक्टूबर में 76,940 वाहनों की बिक्री हुई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 54,154 यूनिट रही थी. यानी सालाना आधार पर थ्री-व्हीलर्स की बिक्री में 42.1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. टू-व्हीलर सेगमेंट यानी दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री भी अक्टूबर में 20 फीसदी बढ़कर 18,95,799 यूनिट हो गई, जो पिछले साल के इसी महीने में 15,78,383 यूनिट रही थी.

पैसेंजर वेहिकल्स और थ्रीव्हीलर्स की रिकॉर्ड बिक्री

सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के प्रेसिडेंट विनोद अग्रवाल ने कहा, "यात्री वाहनों और तिपहिया वाहनों दोनों ने अक्टूबर 2023 में अब तक की सबसे अधिक बिक्री दर्ज की है. इसके अलावा टू-व्हीलर सेगमेंट में भी अक्टूबर 2023 के महीने में अच्छी बिक्री दर्ज की गई है." उन्होंने बताया कि पैसेंजर वेहिकल्स, थ्री-व्हीलर और टू-व्हीलर, तीनों ही सेगमेंट्स की बिक्री में बढ़ोतरी डबल-डिजिट में रही है. यह ग्रोथ रेट पूरी इंडस्ट्री के लिए काफी उत्साह बढ़ाने वाली है. उन्होंने इस बेहतर ग्रोथ रेट का श्रेय मौजूदा त्योहारी सीजन और सरकार की अनुकूल नीतियों को दिया.

Advertisment

Also read :Diwali 2023 Gift Ideas: इस दिवाली देना है सबसे कीमती तोहफा? ये मूल्यवान गिफ्ट संवार सकते हैं आपके अपनों की जिंदगी

अक्टूबर में कुल मिलाकर 23 लाख से ज्यादा गाड़ियां बिकीं

सियाम के डायरेक्टर जनरल राजेश मेनन ने ताजा आंकड़ों को ऑटोमोबाइल सेक्टर की मजबूत ग्रोथ का सबूत बताते हुए आंकड़ों के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि अक्टूबर 2023 में गाड़ियों की बिक्री अभूतपूर्व रही है. खास तौर पर पैसेंजर वेहिकल्स की बिक्री का आंकड़ा 3.90 लाख यूनिट्स तक पहुंच जाना एक उल्लेखनीय उपलब्धि और इस सेगमेंट के लिए महत्वपूर्ण मील का पत्थर है. पैसेंजर कारों, कॉमर्शियल वेहिकल्स, टू-व्हीलर्स और थ्री-व्हीलर्स को मिलाकर अक्टूबर 2023 में कुल 23,14,197 गाड़ियां बेची गईं, जबकि अक्टूबर 2022 में कुल 19,23,721 गाड़ियां बेची गई थीं.

Also read :5 Diwali Resolutions: इस बार दिवाली पर करें ये 5 संकल्प, उम्र भर होती रहेगी धनवर्षा

पूरी इंडस्ट्री में शानदार ग्रोथ

थ्री-व्हीलर्स और टू-व्हीलर के सेगमेंट की घरेलू बिक्री के आंकड़ों को अलग-अलग सब-सेगमेंट में बांटकर देखें, तो पता चलता है कि इन सभी की बिक्री में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है. इसे पूरी इंडस्ट्री में शानदार ग्रोथ के पॉजिटिव ट्रेंड का संकेत माना जा सकता है. हालांकि कुछ हाई-प्रोफाइल ऑटोमोटिव कंपनियों के स्पेसिफिक आंकड़े उपलब्ध नहीं हैं, फिर भी सियाम के आंकड़ों और उनके विश्लेषण से अक्टूबर 2023 के दौरान पूरे भारतीय ऑटोमोटिव सेक्टर के रिकॉर्ड-ब्रेकिंग प्रदर्शन का पता चलता है.

Auto Sales Passenger Vehicles Commercial Vehicles Auto Industry Three Wheeler Two Wheeler Sales Passenger Vehicle Sales