/financial-express-hindi/media/post_banners/BCqfgtmdLtw2lZ3Zx6y2.jpg)
SIAM Report: कोरोना वायरस के कारण कई महीनों से स्थिर रहा ऑटो सेक्टर में अब बूम देखने को मिल रहा है.
SIAM Report: कोरोना वायरस के कारण कई महीनों से स्थिर रहा ऑटो सेक्टर में अब बूम देखने को मिल रहा है. कई रिपोर्ट्स बता रहे हैं कि घरेलू बाजार में ऑटो की बिक्री में तेजी देखी जा रही है. इस बीच इंडस्ट्री बॉडी सियाम ने एक रिपोर्ट जारी कर बताया है कि घरेलू बाजार में पैसेंजर व्हीकल की थोक बिक्री जून में सालाना आधार पर दो फीसदी बढ़कर 3,27,487 इकाई हो गई है. सियाम ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि मल्टी यूटिलिटी वाहनों की अच्छी मांग बनी हुई है. आंकड़ों के मुताबिक जून 2022 में डीलरों को 3,20,985 यात्री वाहन भेजे गए थे.
रिपोर्ट में और क्या है?
सियाम ने कहा कि पिछले महीने दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री दो फीसदी बढ़कर 13,30,826 यूनिट हो गई, जबकि एक साल पहले की इसी अवधि में यह 13,08,764 यूनिट थी. बयान के मुताबिक समीक्षाधीन माह में तिपहिया वाहनों three-wheelers) की कुल बिक्री लगभग दो गुना बढ़कर 53,019 यूनिट हो गई, जबकि जून 2022 में यह 26,701 यूनिट थी. आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल-जून तिमाही में यात्री वाहनों की बिक्री नौ फीसदी बढ़कर 9,95,974 यूनिट हो गई, जो पिछले साल की इसी अवधि में 9,10,495 यूनिट थी. जून तिमाही में दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री 11 फीसदी बढ़कर 41,40,964 यूनिट हो गई, जबकि एक साल पहले की इसी अवधि में यह 37,24,533 यूनिट थी.
Also Read: Twitter vs Threads: थ्रेड्स के लॉन्च से ट्विटर को झटका, यूजर्स ट्रैफिक में 12% की गिरावट
कमर्शियल वाहनों की बिक्री में गिरावट
दूसरी ओर कमर्शियल वाहनों की बिक्री में गिरावट देखी गई है. कमर्शियल वाहनों की बिक्री घटकर अब 2,17,046 यूनिट रह गई है. सियाम के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने कहा, ''कुल मिलाकर यात्री वाहनों, दोपहिया और तिपहिया वाहनों की बिक्री 2023-24 की पहली तिमाही में अच्छी रही है, हालांकि कुछ उप-खंडों में सालाना आधार पर मामूली गिरावट हुई.'' उन्होंने कहा कि बेहतर मानसून और महंगाई कम होने की उम्मीदों के साथ उद्योग को बिक्री में वृद्धि की उम्मीद है, हालांकि ऊंची ब्याज दरें चिंता का विषय बनी हुई हैं.