scorecardresearch

यात्री वाहनों की थोक बिक्री मई में 13.54% बढ़ी, कंपनियों ने बेची 3,34,247 गाड़ियां: SIAM

मई 2023 में दोपहिया वाहनों की थोक बिक्री 14,71,550 रही जबकि पिछले साल समान अवधि में 12,53,187 टू-व्हीलर्स बिके थे.

मई 2023 में दोपहिया वाहनों की थोक बिक्री 14,71,550 रही जबकि पिछले साल समान अवधि में 12,53,187 टू-व्हीलर्स बिके थे.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Car-sales

मई 2023 में थ्री-व्हीलर्स की थोक बिक्री 48,732 थी जबकि मई 2022 में 28,595 ही बिके थे. (IE File Photo)

SIAM says Passenger Vehicle Wholesales Rise 13.54 Per Cent in May at 334247 Units: घरेलू बाजार में यात्री वाहनों यानी पैसेंजर व्हीकल्स (PV) की होल सेल (थोक बिक्री) मई में सालाना आधार पर 13.54 फीसदी बढ़कर 3,34,247 यूनिट रही. सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम-SIAM) ने मंगलवार को यह जानकारी दी. सियाम के ताजा आंकड़ों के मुताबिक मई 2022 में कंपनियों ने डीलरों को 2,94,392 पैसेंजर व्हीकल्स भेजीं. 

मई में दोपहिया वाहनों की थोक बिक्री 17.42% बढ़ी

मई 2023 में टू-व्हीलर्स की थोक बिक्री 14,71,550 रही जबकि पिछले साल समान अवधि में 12,53,187 टू-व्हीलर्स बिकीं थी. इस साल सालाना आधार पर टू-व्हीलर्स की थोक बिक्री में 17.42 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई. मई 2023 में थ्री-व्हीलर्स की थोक बिक्री 48,732 थी जबकि मई 2022 में 28,595 ही थ्री-व्हीलर्स बिके थे. 

Advertisment

Also Read: चक्रवाती तूफान होगा और विकराल, अलर्ट मोड में सरकार, इन इलाकों में तबाही की आशंका

कंपनियों ने डीलर्स को भेजे कुल 18,08,686 वाहन

सियाम ने कहा कि कंपनियों ने मई 2023 में डीलरों को सभी कैटेगरी में कुल 18,08,686 व्हीकल्स भेजी. एक साल पहले समान अवधि में यह आंकड़ा 15,32,861 था. सियाम के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने कहा कि मई 2022 की तुलना में मई 2023 के दौरान सभी कैटेगरी में वाहनों की थोक बिक्री में दोहरे अंकों में बढ़ी.उन्होंने कहा कि इन रुझानों के आगे भी जारी रहने की उम्मीद है.

अप्रैल में भी इस साल यात्री वाहनों की थोक बिक्री घरेलू बाजार में बेहतर रही. सालाना आधार पर 12.9 फीसदी की बढ़त के साथ डोमेस्टिक मार्केट में3,31,278 यात्री वाहन बिके थे. दोपहिया और तिपहिया वाहनों की थोक बिक्री का आंकड़ा भी बेहतर दर्ज किया गया था. अप्रैल 2023 में घरेलु बाजार में दोपहिया वाहनों की थोक बिक्री 15.1 फीसदी बढ़कर 13,38,588 यूनिट थी. वहीं तिपहिया वाहनों के थोक बिक्री की बात करें तो इस साल अप्रैल में इस कैटेगरी के वाहनों की थोक बिक्री की आंकड़ा 42,885 दर्ज किया गया था.

Three Wheeler Sales Passenger Vehicle Sales Two Wheeler Sales