scorecardresearch

Mahindra XUV 3X0 को टक्कर देने जल्द आ रही है Skoda Kylaq, किसके इंजन में है ज्यादा दम?

Skoda Kylaq जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली है, और इसका सीधा मुकाबला Mahindra XUV 3X0 से होगा. दोनों कारें सब-4 मीटर सेगमेंट में आती हैं और ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कई फीचर्स और तकनीक के साथ आती हैं.

Skoda Kylaq जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली है, और इसका सीधा मुकाबला Mahindra XUV 3X0 से होगा. दोनों कारें सब-4 मीटर सेगमेंट में आती हैं और ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कई फीचर्स और तकनीक के साथ आती हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Skoda Kylaq vs Mahindra XUV 3X0 spec comparison

Skoda Kylaq और Mahindra XUV 3X0, दोनों ही सब-4 मीटर सेगमेंट की SUV कारें हैं. (Image altered by FE)

Skoda Kylaq vs Mahindra XUV 3X0 spec comparison : महिंद्रा XUV 3X0 सब-4 मीटर सेगमेंट की सबसे नई SUVs में से एक है, जो महिंद्रा XUV300 के फेसलिफ्ट से कहीं अधिक है. इस SUV में डिजाइन से लेकर फीचर्स तक हर पहलू में बड़े बदलाव हुए हैं. भारतीय बाजार में जल्द ही Mahindra XUV 3X0 का एक नई प्रतियोगी Skoda Kylaq भी आ रही है. 

Skoda Kylaq सब-4 मीटर सेगमेंट में कंपनी की पहली कार होगी, जो हुंडई, किआ, टाटा और मारुति सुजुकी जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी. अपकमिंग Skoda Kylaq और महिंद्रा XUV 3X0, दोनों गाड़ियों में से किसका इंजन ज्यादा पावरपुल रहने वाला है? पावर और टॉर्क जनरेट करने के मामले में कौन आगे रहने वाला है, आइए एक नजर डालते हैं.

Advertisment

Also read : Best FD Rates: सीनियर सिटिजन एफडी पर ये बैंक दे रहे हैं सबसे अधिक ब्याज, निवेश का सही मौका

Skoda Kylaq vs Mahindra XUV 3X0: इंजन स्पेसिफिकेशन

Skoda Kylaq में सिर्फ एक इंजन विकल्प होगा - 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन. जिसे मैनुअल या ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा. वहीं महिंद्रा XUV 3X0 में दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन विकल्प हैं. तुलना के लिए, हम केवल पेट्रोल इंजनों पर ध्यान देंगे.

इंजन स्पेक्सSkoda KylaqMahindra XUV 3X0
डिस्प्लेसमेंट1.0-litre turbo petrol1.2-litre turbo petrol
पॉवर114bhp110bhp | 129bhp
टॉर्क178Nm200Nm | 230Nm
गियरबॉक्सMT/ATMT/AT

पेपर पर, Skoda Kylaq का 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन महिंद्रा XUV 3X0 के बेस मॉडल से अधिक पावरफुल है, यह अधिक टॉर्क जनरेट करता है. हालांकि,महिंद्रा XUV 3X0 में मौजूद TGDi तकनीक आधारित इंजन Skoda Kylaq की तुलना में अधिक दमदार है और टॉर्क जनरेशन के मामले में भी बेहतर है.

Mahindra Skoda India Skoda