scorecardresearch

New Skoda Car: स्कोडा कुशाक और स्लाविया का स्पेशल एडिशन लॉन्च, चेक करें नई कार की कीमत, इंजन और फीचर्स

स्कोडा ने स्लाविया एम्बिशन प्लस लिमिटेड एडिशन को भारतीय बाजार में 12.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया है.

स्कोडा ने स्लाविया एम्बिशन प्लस लिमिटेड एडिशन को भारतीय बाजार में 12.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Skoda Kushaq Special Edition | Skoda Slavia Special Edition

भारतीय बाजार में स्कोडा कुशाक ओनिक्स प्लस लिमिटेड एडिशन को 11.59 लाख रुपये की कीमत (एक्स-शोरूम) पर लॉन्च किया गया है. (Express Photo)

Skoda Launches New Limited Edition Variants of Kushaq, Slavia: कार बनाने वाली कंपनियों ने फेस्टिव सीजन के मौके पर खरीदारों लुभाने के लिए आकर्षक स्कीम, ऑफर का एलान करना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में स्कोडा भी अपनी कुशाक और स्लाविया मॉडल के स्पेशल लिमिटेड एडिशन को लॉन्च किया है. कंपनी की दोनों नई कार- कुशाक ओनिक्स प्लस (Kushaq Onyx Plus) और स्लाविया एम्बिशन प्लस (Slavia Ambition Plus) लिमिटेड वेरिएंट है.

दोनों नए वेरिएंट में लिमिटेड समय के लिए फेस्टिव प्राइस ऑफर, आकर्षक एक्सचेंज बेनिफिट्स और स्पेशल कॉर्पोरेट स्कीम्स शामिल हैं. हालांकि कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक तारीख के बारे में सटीक जानकारी नहीं सामने आई है. बता दें कि बाजार में कुशाक और स्लाविया, दोनों मॉडल ने भारत 2.0 प्रोग्राम के तहत स्कोडा की मौजूदगी को पुनर्जीवित करने में अहम रोल निभा रही है.

Advertisment

Also Read: 2023 Hyundai Venue: बाजार में आई नई हुंडई वेन्यू, ADAS फीचर से लैस बनी कंपनी की चौथी कार

स्कोडा कुशाक ओनिक्स प्लस (Skoda Kushaq Onyx Plus)

ओनिक्स प्लस लिमिटेड एडिशन स्कोडा के कुशाक ओनिक्स ट्रिम पर आधारित है. इस साल की शुरुआत में 12.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर कुशाक ओनिक्स को लॉन्च किया गया था. यह बेस एक्टिव ट्रिम टॉप पर है. कुशाक ओनिक्स प्लस दो कलर विकल्प - कैंडी व्हाइट (Candy White) और कार्बन स्टील कलर स्कीम (Carbon Steel paint schemes) में उपलब्ध होगी. भारतीय बाजार में स्कोडा कुशाक ओनिक्स प्लस लिमिटेड एडिशन को 11.59 लाख रुपये की कीमत (एक्स-शोरूम) पर लॉन्च किया गया है.

बात ​करें ​स्टाइलिंग की तो स्कोडा कुशाक ओनिक्स प्लस लिमिटेड एडिशन ट्रिम में विंडो गार्निश, फ्रंट ग्रिल रिब्स और टेलगेट पर क्रोम इंसर्ट मिलते हैं. इसके अलावा नई SUV में 16 इंच के एलॉय व्हील दिए गए हैं.

क्रम संख्यावेरिएंटकीमत (एक्सशोरूम)
मैनुअलऑटोमैटिक
1Kushaq Onyx Plus 11.59 लाख रुपये
2Slavia Ambition Plus12.49 लाख रुपये13.79 लाख रुपये
नए एडिशन की कीमत

स्कोडा स्लाविया एम्बिशन प्लस (Skoda Slavia Ambition Plus)

लेटेस्ट स्लाविया एम्बिशन प्लस लिमिटेड एडिशन स्कोडा के एम्बिशन ट्रिम पर आधारित है. यह बेस एक्विव ट्रिम में दूसरे पायदान पर है. स्कोडा ने स्लाविया एम्बिशन प्लस लिमिटेड एडिशन को भारतीय बाजार में 12.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया है. कुशाक ओनिक्स प्लस की तरह स्लाविया एम्बिशन प्लस में भी फ्रंट ग्रिल, लोअर डोर और ट्रंक गार्निश के चारों तरफ बेहतर क्रोम पैकेज मिलते हैं. इसके अलावा यह नया वेरिएंट इन-बिल्ट डैशकैम के साथ आता है. लेटेस्ट स्लाविया एम्बिशन प्लस लिमिटेड एडिशन भारतीय बाजार में पहले से मौजूद स्लाविया एम्बिशन के कलर विकल्पों में उपलब्ध है.

स्पेशल एडिशन में है ये इंजन स्पेसिफिकेशन

इंजन स्पेसिफिकेशन की बात करें तो स्कोडा कुशाक ओनिक्स प्लस और स्लाविया एम्बिशन प्लस दोनों में 1.0-लीटर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिए गए हैं. 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ये इंजन 114bhp का पावर और 175 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम हैं. कंपनी अपनी स्लाविया एम्बिशन प्लस लिमिटेड एडिशन को 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प के साथ भी पेश करती है.

Skoda Slavia Skoda Kushaq