/financial-express-hindi/media/post_banners/Ljcs2VdZ4l07AdnUlBkM.jpg)
Skoda ऑटो इंडिया ने गुरुवार को भारतीय बाजार में स्कोडा रैपिड का ओनिक्स एडिशन लांच किया, जिसकी कीमत 9.75 लाख रुपये से शुरू होती है. (Photo source- Skoda India)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/lwkjaPtPhaWQRucEjHvL.jpg)
Skoda ऑटो इंडिया ने गुरुवार को भारतीय बाजार में स्कोडा रैपिड का ओनिक्स एडिशन लांच किया, जिसकी कीमत 9.75 लाख रुपये से शुरू होती है.
कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस स्पेशल एडिशन में 16 इंच के अलॉय व्हील्स, काले विंग मिर्रस और ग्रिल, बूट और साइड मोल्डिंग पर ब्लैक फिनिश दी गई है. इसके साथ ही इसमें ब्लैक इंसर्ट के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप और एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप दिया गया है. स्कोडा रैपिड ओनिक्स दो रंगों- ब्लू और व्हाइट में उपलब्ध है.
बयान में कहा गया कि स्कोडा रैपिड ओनिक्स में हल्के भूरे रंग के इंटीरियर के साथ स्टैंडर्ड टचस्क्रीन सिस्टम दिया गया है. जो स्मार्टलिंक फीचर से लैस है. टचस्क्रीन के कंट्रोल्स स्टीयरिंग व्हील पर भी दिए गए हैं.
कंपनी ने ओनिक्स संस्करण में चार वेरियंट दिए हैं. इसके 1.6 लीटर पेट्रोल-मैनुअल वेरिएंट की कीमत 9.75 रुपये से शुरू होती है, 1.6 लीटर पेट्रोल-ऑटोमेटिक वर्शन की कीमत 10.99 लाख रुपये, डीजल-मैनुअल वेरिएंट की कीमत 11.58 लाख रुपये और डीजल-ऑटोमेटिक वेरिएंट की कीमत 12.73 लाख रुपये से शुरू होती है.