scorecardresearch

Skoda ने दोबारा शुरू की Kodiaq की बुकिंग, अगले साल होगी डिलीवरी

स्कोडा ऑटो इंडिया की एसयूवी Kodiaq की बुकिंग दोबारा शुरू हो गई है. हालांकि इसकी डिलीवरी इस साल नहीं होगी.

स्कोडा ऑटो इंडिया की एसयूवी Kodiaq की बुकिंग दोबारा शुरू हो गई है. हालांकि इसकी डिलीवरी इस साल नहीं होगी.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Skoda reopens bookings for suv Kodiaq deliveries next year

स्कोडा की कोडियाक तीन वैरिएंट में उपलब्ध है. (Image- Skoda)

दिग्गज वाहन कंपनी स्कोडा ऑटो इंडिया (Skoda Auto India) की एसयूवी Kodiaq की बुकिंग दोबारा शुरू हो गई है. हालांकि इसकी डिलीवरी इस साल नहीं हो पाएगी. कंपनी ने एक बयान जारी कहा है कि उसकी एसयूवी कोडियाक की बुकिंग दोबारा शुरू कर दी गई है और इसकी डिलीवरी अगले साल की पहली तिमाही यानी जनवरी-मार्च 2023 में की जाएगी. इससे पहले स्कोडा ऑटो इंडिया के इस मॉडल के एसयूवी की बुकिंग जनवरी 2022 में शुरू हुई थी.

Battery Swapping: महज दो मिनट में ई-बाइक की बैट्री फुल चार्ज, हिंदुस्तान पेट्रोलियम के इस पंप से हो गई शुरुआत

50 हजार रुपये में कर सकते हैं बुक

Advertisment

स्कोडा ऑटो इंडिया की एसयूवी कोडियाक की बुकिंग दोबारा शुरू हो गई है. इच्छुक ग्राहक इसकी 50 हजार रुपये में बुकिंग कर सकते हैं. इसे सिर्फ देश भर में फैले हुए कंपनी के डीलरशिप्स के पास बुक किया जा सकता है. स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड डायरेक्टर जैक होलिस के मुताबिक यह बुकिंग अगले साल की पहली तिमाही जनवरी-मार्च 2023 की डिलीवरी के लिए हो रही है. इसके बाद की बिक्री के लिए बुकिंग का ऐलान चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा.

No-Penalty SIP: एसआईपी में करते हैं निवेश? अब खाते में पर्याप्त पैसे नहीं हैं तो भी नहीं देना होगा जुर्माना

तीन वैरिएंट में उपलब्ध है Kodiaq

अगले साल की पहली तिमाही में जो एसयूवी बिकेगी, उसकी कीमत 37.49 लाख रुपये से शुरू है. स्कोडा की कोडियाक तीन वैरिएंट- स्टाइल, स्पोर्टलाइन और लॉरेन एंड क्लेमेंट, में उपलब्ध है जिसकी कीमत 37.49 लाख रुपये, 38.49 लाख रुपये रुपये 39.99 लाख रुपये है. यह 7-सीटर एसयूवी है जिसमें 1984 सीसी के बीएस6 इंजन है और उसके साथ ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है. इस एसयूवी में में 6 कलर का ऑप्शन है. इसमें 2 लीटर का टर्बो इंजन है जो अधिकतम 190 पीएस की पॉवर और 320 एनएम टॉर्क जेनेरेट कर सकता है. सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें नौ एयरबैग, इसेक्ट्रिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड और हिल डिसेंट कंट्रोल और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर हैं.
(इनपुट: पीटीआई)

Skoda Skoda India Kodiaq