/financial-express-hindi/media/post_banners/wsewKHH2cQypGFMczmR3.jpg)
स्कोडा की कोडियाक तीन वैरिएंट में उपलब्ध है. (Image- Skoda)
दिग्गज वाहन कंपनी स्कोडा ऑटो इंडिया (Skoda Auto India) की एसयूवी Kodiaq की बुकिंग दोबारा शुरू हो गई है. हालांकि इसकी डिलीवरी इस साल नहीं हो पाएगी. कंपनी ने एक बयान जारी कहा है कि उसकी एसयूवी कोडियाक की बुकिंग दोबारा शुरू कर दी गई है और इसकी डिलीवरी अगले साल की पहली तिमाही यानी जनवरी-मार्च 2023 में की जाएगी. इससे पहले स्कोडा ऑटो इंडिया के इस मॉडल के एसयूवी की बुकिंग जनवरी 2022 में शुरू हुई थी.
50 हजार रुपये में कर सकते हैं बुक
स्कोडा ऑटो इंडिया की एसयूवी कोडियाक की बुकिंग दोबारा शुरू हो गई है. इच्छुक ग्राहक इसकी 50 हजार रुपये में बुकिंग कर सकते हैं. इसे सिर्फ देश भर में फैले हुए कंपनी के डीलरशिप्स के पास बुक किया जा सकता है. स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड डायरेक्टर जैक होलिस के मुताबिक यह बुकिंग अगले साल की पहली तिमाही जनवरी-मार्च 2023 की डिलीवरी के लिए हो रही है. इसके बाद की बिक्री के लिए बुकिंग का ऐलान चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा.
तीन वैरिएंट में उपलब्ध है Kodiaq
अगले साल की पहली तिमाही में जो एसयूवी बिकेगी, उसकी कीमत 37.49 लाख रुपये से शुरू है. स्कोडा की कोडियाक तीन वैरिएंट- स्टाइल, स्पोर्टलाइन और लॉरेन एंड क्लेमेंट, में उपलब्ध है जिसकी कीमत 37.49 लाख रुपये, 38.49 लाख रुपये रुपये 39.99 लाख रुपये है. यह 7-सीटर एसयूवी है जिसमें 1984 सीसी के बीएस6 इंजन है और उसके साथ ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है. इस एसयूवी में में 6 कलर का ऑप्शन है. इसमें 2 लीटर का टर्बो इंजन है जो अधिकतम 190 पीएस की पॉवर और 320 एनएम टॉर्क जेनेरेट कर सकता है. सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें नौ एयरबैग, इसेक्ट्रिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड और हिल डिसेंट कंट्रोल और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर हैं.
(इनपुट: पीटीआई)