/financial-express-hindi/media/post_banners/bIpDkfG6TS3gGrzKR6Ks.jpg)
कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी स्कोडा (Skoda) भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक व्हीकल पेश करने की तैयारी कर रही है.
कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी स्कोडा (Skoda) भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक व्हीकल पेश करने की तैयारी कर रही है. कंपनी का मानना है कि देश में अगले कुछ सालों के दौरान ग्रीन मोबिलिटी सेगमेंट में काफी तेजी आएगी. हालांकि, स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड डायरेक्टर जैक हॉलिस ने कहा कि कंपनी की फिलहाल सीएनजी वाहन लाने की कोई योजना नहीं है.
हम भारत में लॉन्ग टर्म फ्यूचर की योजना बना रहे हैं: जैक हॉलिस
जैक हॉलिस से जब पूछा गया कि क्या कंपनी देश में इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) पेश करने की सोच रही है, तो उन्होंने कहा, "हमें करना होगा (ईवी सेगमेंट में उतरना होगा), क्योंकि हम भारत में लॉन्ग टर्म फ्यूचर की योजना बना रहे हैं." उन्होंने कहा, "हमारा अनुमान है कि 2030 तक बाजार का 25-30 फीसदी हिस्सा इलेक्ट्रिक कारों का होगा और हमें यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि हम अपनी भूमिका निभाएं, इसलिए हम इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को बाजार में लाएंगे."
हॉलिस ने कहा कि ऑडी (Audi) और पोर्श (Porsche) जैसी फर्मों ने भारतीय बाजार में हाई-एंड इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की पेशकश शुरू कर दी है. स्कोडा की EV पेशकश की टाइमलाइन के बारे में पूछने पर हॉलिस ने कहा, "कोई टाइमलाइन नहीं दे सकता, क्योंकि अभी इस पर विचार किया जा रहा है." सीएनजी मॉडल की शुरुआत पर उन्होंने कहा कि फिलहाल ऐसी कोई योजना नहीं है.
Skoda Slavia का 1.5-लीटर TSI वैरिएंट भारत में लॉन्च, 16.19 लाख रुपये शुरुआती कीमत, चेक करें डिटेल
इस साल तीन गुना ज्यादा गाड़ियां बेचना चाहती है कंपनी
स्कोडा भारतीय बाजार में Kushaq, Slavia, Octavia, Superb और Kodiaq जैसे मॉडल बेचती है और अपने कारोबार में बदलाव देख रही है. कंपनी ने पिछले साल घरेलू बाजार में करीब 24,000 गाड़ियां बेचीं है और इस साल वह इससे तिगुना गाड़ियां बेचना चाहती है. हॉलिस ने कहा, "हमें शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है. बदलाव स्पष्ट रूप से हो रहा है. हमने पिछले साल वॉल्यूम में 140 प्रतिशत की वृद्धि की थी, हम इस साल 2021 से अपने वॉल्यूम को तिगुना करने का इरादा रखते हैं."
(इनपुट-पीटीआई)