scorecardresearch

Covid-19 के चलते ऑटो सेक्टर पर दिखी मंदी, FY21 में 13.6% घटी गाड़ियों की बिक्री: SIAM

Auto Sales: ऑटो सेक्टर पर वित्त वर्ष 2020-21 में कोरोना वायरस का असर रहा. व्हीकल सेल्स में 13.6 फीसदी की गिरावट आई है.

Auto Sales: ऑटो सेक्टर पर वित्त वर्ष 2020-21 में कोरोना वायरस का असर रहा. व्हीकल सेल्स में 13.6 फीसदी की गिरावट आई है.

author-image
FE Online
New Update
Auto Sales in FY21

Auto Sales: ऑटो सेक्टर पर वित्त वर्ष 2020-21 में कोरोना वायरस का असर रहा. बीते फाइनेंशियल ईयर में यात्री वाहनों की बिक्री में 2.24 फीसदी की गिरावट आई है. इस दौरान कंपनियों ने 27,11,457 यात्री वाहनों की बिक्री की, जबकि एक साल पहले की अवधि में कुल 27,73,519 यात्री वाहन बिके थे. सभी कटेगिरी में मिलाकर बात करें तो व्हीकल सेल्स में 13.6 फीसदी की गिरावट आई है. इंडस्ट्री बॉडी SIAM ने यह डाटा जारी किया है. बता दें कि ऑटो सेक्टर पर पिछले कई महीनों से मंदी जारी है. वित्त वर्ष 2021 में बाद के महीनों में बिक्री में जरूर सुधार हुआ है, लेकिन ओवरआल इसमें गिरावट रही.

टू व्हीलर्स की ब्रिकी 13% घटी

वित्त वर्ष 2021 में टू व्हीलर्स की बिक्री में 13.19 फीसदी की गिरावट रही है. इस दौरान कंपनियों ने कुल 1,51,19,387 यूनिट सेल कीं, जबकि वित्त वर्ष 2020 में 1,74,16,432 टू व्हीलर्स बिके थे.

कमर्शियल व्हीकल्स की ब्रिकी 21% घटी

Advertisment

कमर्शियल व्हीकल्स की बात करें तो बीते फाइनेंशियल ईयर में बिक्री में 20.77 फीसदी गिरावट आई. इस दौरान कुल 5,68,559 यूनिट कमर्शियल व्हीकल्स की बिक्री हुई. जबकि वित्त वर्ष 2020 में 7,17,593 कमर्शियल व्हीकल्स की बिक्री हुई थी.

थ्री व्हीलर्स की बिक्री 66% घटी

थ्री व्हीलर्स की बात करें तो बीते फाइनेंशियल ईयर में बिक्री में 60 फीसदी गिरावट आई. इस दौरान कुल 2,16,197 यूनिट थ्री व्हीलर्स की बिक्री हुई. जबकि वित्त वर्ष 2020 में 6,37,065 थ्री व्हीलर्स की बिक्री हुई थी.

ओवरआल 13.6% घटी सेल्स

सभी कटेगिरी में मिलाकर बात करें तो व्हीकल सेल्स में 13.6 फीसदी की गिरावट आई है. वित्त वर्ष 2021 में कुल 1,86,15,588 यूनिट्स की बिक्री हुई, जबकि वित्त वर्ष 2020 में कुल 2,15,45,551 यूनिट्स बिकीं थीं.

महामारी के पहले से थी मंदी

SIAM के प्रेसिडेंट केनिची अयुकावा का कहना है कि बीते फाइनेंशियल में महामारी के पहले भी ऑटो सेक्टर पर दबाव बना हुआ था. महामारी के आने के बाद यह दबाव और बढ़ गया, जिससे ऑटो सेक्टर पर बड़ा असर हुआ है. कई व्हीकल सेग्मेंट कई साल पीछे चले गए हैं. यहां से रिकवरी की जरूरत है और इसके लिए सभी स्टेकहोल्डर द्वारा प्रयासों की आवश्यकता होगी. उन्होंने कहा कि अनिश्चितता के माहौल में, भविष्य की भविष्यवाणी करने की कोशिश करने के बजाय, हम सभी इसे बेहतर बनाने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे.

मार्च तिमाही में कैसी रही बिक्री

जनवरी से मार्च 2021 तिमाही की बात करें तो पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री में सालाना आधार पर ग्रोथ रही और इस सेग्मेंट में कुल 9.34 लाख गाड़ियां बिकीं हैं. एक साल पहले यह डेटा 8.62 लाख यूनिट का था. मार्च तिमाही में कमर्शियल वाहनों की बिक्री 2.82 लाख से कम रही. जनवरी-मार्च 2021 में दोपहिया वाहनों की बिक्री 43.54 लाख रही जो एक साल पहले 51.13 लाख थी. 1.97 लाख यूनिट की तुलना में समीक्षाधीन अवधि में 86,000 यूनिट की बिक्री के साथ तिपहिया वाहनों की बिक्री सबसे खराब रही.

मार्च महीने में बिक्री

भारत में घरेलू यात्री वाहन की बिक्री मार्च में बढ़कर 2,90,939 इकाई हो गई, जो पिछले साल इसी महीने में 1,35,196 यूनिट रही थी. मार्च में टू व्हीलर्स की बिक्री 8,66,845 यूनिट की तुलना में 14,96,806 यूनिट रही. मोटरसाइकिल सेल्स 5,70,858 की तुलना में 9,93,996 रही. स्कूटर सेल्स 2,63,070 की तुलना में 4,57,677 यूनिट रही. थ्री व्हीलर्स की सेल्स 27,608 यूनिट की तुलना में 31,930 यूनिट रही है. मार्च में ओवरऑल हर सेगमेंट की बात करें तो व्हीकल सेल्स 18,19,682 यूनिट रही, जो एक साल पहले की समान अवधि में 10,29,518 यूनिट थी.

Auto Sales