scorecardresearch

50 साल से पुरानी विंटेज कारों के लिए होगा स्पेशल नंबर प्लेट, सरकार जल्द लाएगी नियम

विंटेज या पुराने वाहनों के शौकीन हैं तो आपको जल्द खुशखबरी मिल सकती है.

विंटेज या पुराने वाहनों के शौकीन हैं तो आपको जल्द खुशखबरी मिल सकती है.

author-image
FE Online
New Update
vintage cars, classic vehicles, special number plates for vintage cars soon, govt to bring new regulations for vintage cars older than 50 years, car, विंटेज या पुराने वाहनों के लिए खास नंबर प्लेट

vintage cars, classic vehicles, special number plates for vintage cars soon, govt to bring new regulations for vintage cars older than 50 years, car, विंटेज या पुराने वाहनों के लिए खास नंबर प्लेट विंटेज या पुराने वाहनों के शौकीन हैं तो आपको जल्द खुशखबरी मिल सकती है.

विंटेज या पुराने वाहनों के शौकीन हैं तो आपको जल्द खुशखबरी मिल सकती है. 50 साल से अधिक पुराने इन ‘क्लासिक’ वाहनों के लिए नियमनों को अंतिम रूप दिये जाने के बाद इन्हें वाहन ‘कबाड़’ नीति से छूट मिलेगी. इस तरह के वाहनों के लिए विशेष नंबर प्लेट होगी, जिसपर ‘वीए’ लिखा होगा. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने विंटेज वाहनों के नियमन और पंजीकरण के लिए अधिसूचना का मसौदा जारी किया है. इसमें विंटेज वाहनों की पंजीकरण संख्या में ‘विंटेज’ का उल्लेख होगा और इनके लिए विशेष नंबर प्लेट होगी, जिसपर ‘वीए’ शब्द लिखे होंगे.

विंटेज कारों का संरक्षण जरूरी

अधिसूचना के मसौदे में कहा गया है कि 50 साल से अधिक पुराने वाहनों के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, तकनीकी और कलात्मक महत्व को देखते हुए इनका संरक्षण जरूरी हो जाता है. मोटर वाहन कानून में मिले अधिकारों के तहत यदि केंद्र सरकार इस बात से संतुष्ट हो जाती है कि तकनीकी, मोटरिंग और सांस्कृतिक विरासत को प्रोत्साहन के लिए विंटेज वाहनों के संरक्षण के कदम उठाने की जरूरत है, तो वह उनके पंजीकरण या पुन: पंजीकरण के लिए नियमन जारी कर सकती है. इससे पहले सरकार ने विंटेज कार रैली में भाग लेने के लिए ऐसे वाहनों को बिना पंजीकरण चलाने की इजाजत दी थी.

Advertisment

हाई सेफ्टी वाली नंबर प्लेट

विंटेज मोटर वाहन आदेश, 2019 के नियमन में कहा गया है कि इन वाहनों की पंजीकरण प्लेट उच्च सुरक्षा वाली होगी. नंबर प्लेट पर ‘एक्सएक्सवीएवाईवाई’ लिखा होगा. इसमें वीए का मतलब विंटेज से, एक्सएक्स का राज्य के कोड से और वाईवाई दो शब्दों की श्रृंखला होगी. उसके बाद 01 से 09 तक नंबर होगा जो राज्य पंजीकरण प्राधिकरण द्वारा आवंटित किया जाएगा.

खास परिस्थितियों में चला सकेंगे कार

प्रस्तावित नीति पर अंशधारकों से टिप्पणियां मांगी गई हैं। इससे लोग विंटेज वाहनों की पहचान और नियमन कर सकेंगे. ऐसे वाहनों को वाहन कबाड़ नीति से छूट होगी. एक अधिकारी ने कहा कि इस कदम का मकसद ऐसे वाहनों के शौकीनों को प्रवर्तन एजेंसियों की ओर से किसी तरह की परेशानी से बचाना है. अधिसूचना के मसौदे में कहा गया है कि इस विशेष पंजीकरण के जरिये व्यापक प्रकार की परिस्थितियों में इन वाहनों को सड़कों पर लाया जा सकेगा. वाणिज्यिक इस्तेमाल के लिए ऐसा नहीं किया जा सकेगा.

Automobiles