scorecardresearch

Superfast Charging Battery: सिर्फ 10 मिनट की चार्जिंग पर 400 किमी का रेंज, ई-व्हीकल सेक्टर की बदल जाएगी तस्वीर

चीन की कंपनी में तैयार शेनजिंग (Shenxing) नामक बैटरी महज 10 मिनट चार्ज पर ई-व्हीकल को 400 किमी रेंज देने में सक्षम होगी. कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज पर यह बैटरी 700 किमी रेंज देने में सक्षम मे होगी.

चीन की कंपनी में तैयार शेनजिंग (Shenxing) नामक बैटरी महज 10 मिनट चार्ज पर ई-व्हीकल को 400 किमी रेंज देने में सक्षम होगी. कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज पर यह बैटरी 700 किमी रेंज देने में सक्षम मे होगी.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Contemporary Amperex Technology Co Limited | CATL | Shenxing Battery | Superfast Charging' Battery | LFP battery | Chinese Fast Charging Lithium Iron Phosphate battery | Chinese Fast Charging Battery

शेनजिंग (Shenxing) बैटरी सेल टेंपरेचर कंट्रोल टेक्नोलॉजी से लैस है. इसे -10 डिग्री से कम तापमान पर 30 मिनट में 0 से 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है. (Photo: Reuters)

इलेक्ट्रिक व्हीकल सेक्टर की आने वाले दिनों में तस्वीर बदलने वाली है क्योंकि चीन की दिग्गज कंपनी CATL ने एक ऐसी बैटरी लॉन्च की है जो सिर्फ 10 मिनट की चार्जिंग पर 400 किलोमीटर यानी 248 मील रेंज देगी. चीन की कंपनी में तैयार सुपरफास्ट चार्जिंग बैटरी का नाम शेनजिंग (Shenxing) है. इस बैटरी को फास्ट चार्जिंग लीथियम आयरन फास्फेट यानी LFP बैटरी के नाम से भी जानते हैं.

फुल चार्ज पर 700 किमी मिलेगा रेंज

कंपनी के मुताबिक शेनजिंग बैटरी दुनिया की पहली 4C सुपरफास्ट चार्जिंग बैटरी है. यह बैटरी सिर्फ 10 मिनट के चार्जिंग पर 400 किमी रेंज ही नहीं बल्कि फुल चार्ज पर यह 700 किमी रेंज दे सकती है. लीथियम आयन बैटरी को विकासित करने और बनाने वाली कंपनी का मकसद EV यूजर्स के लिए चार्जिंग की चिंता को कम करना है और Shenxing बैटरी की पेशकश से लोगों के लिए ईवी सुपरफास्ट चार्जिंग की दुनिया को ओपन करना है.

Advertisment

Also Read: Chandrayaan 3 Mission: चंद्रयान 3 मिशन के विक्रम लैंडर ने भेजी ताजा तस्वीरें, चांद के बेहद करीब है इसरो का स्पेस क्राफ्ट

बेहद कम तापमान पर 30 मिनट में होगा 0-80% चार्ज

शेनजिंग (Shenxing) बैटरी के बारे में यह भी दावा किया जा रहा है कि वह संरचना नवाचार और सूजबूझभरी एल्गोरिदम का फायदा उठाकर लंबी ड्राइविंग रेंज के अलावा अधिक तापमान पर तेजी से चार्जिंग और हाई लेवल की सेफ्टी भी देने में सक्षम होगी. CATL ने दावा किया कि कमरे के तापमान पर, Shenxing बैटरी सिर्फ 10 मिनट में 0 फीसदी से 80 फीसदी तक चार्ज हो सकती है. यह सेल टेंपरेचर कंट्रोल टेक्नोलॉजी से लैस है यही वजह है कि -10 डिग्री से भी कम तापमान पर शेनजिंग बैटरी को 30 मिनट में 0 फीसदी से 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है.

अगले साल पहली तिमाही में आएगी Shenxing बैटरी से लैस EV

साल के अंत तक शेनजिंग (Shenxing) नामक नई बैटरी का बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन होने की उम्मीद है. CATL ई-कार बिजनेस के चीफ टेक्निकल ऑफिसर ने बताया कि 2024 की पहली तिमाही में Shenxing बैटरी से लैस इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में पेश की जाएगी. जबकि CATL ने अभी तक यह घोषणा नहीं की है कि कौन सी कार कंपनियां उसकी नई Shenxing सुपरफास्ट चार्जिंग बैटरी के इस्तेमाल से चलने में सक्षम होगी. चीनी कंपनी के क्लाइंट में बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज-बेंज, हुंडई, होंडा, टेस्ला, टोयोटा, फॉक्सवैगन, वोल्वो, पीएसए ग्रुप आदि शामिल हैं.

Electric Vehicles