scorecardresearch

Suzuki Gixxer BS6 और Gixxer SF BS6 हुईं महंगी, 2000 रु बढ़ गई कीमत

सुजुकी मोटरसाइकिल्स (Suzuki) ने भारत में अपनी दो मोटरसाइकिलों के दाम बढ़ा दिए हैं.

सुजुकी मोटरसाइकिल्स (Suzuki) ने भारत में अपनी दो मोटरसाइकिलों के दाम बढ़ा दिए हैं.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Suzuki Gixxer BS6 and Gixxer SF BS6 price in India hiked, costlier by this much

Suzuki Gixxer BS6 and Gixxer SF BS6 price in India hiked, costlier by this much Suzuki Gixxer BS6

सुजुकी मोटरसाइकिल्स (Suzuki) ने भारत में अपनी दो मोटरसाइकिलों के दाम बढ़ा दिए हैं. ये बाइक्स Gixxer BS6 और Gixxer SF BS6 हैं. दोनों मोटरसाइकिलें लगभग 2000 रुपये महंगी हो गई है. बाइक्स के दाम बढ़ाने के कारण का खुलासा कंपनी ने नहीं किया है. अनुमान है कि इनपुट कॉस्ट में वृद्धि और प्रतिकूल बाजार हालात कीमत में वृद्धि का एक कारण हो सकते हैं.

Suzuki Gixxer BS6 की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत अब 113941 रुपये हो गई है. यह मोटरसाइकिल 160cc सेगमेंट में सबसे महंगी है. इसे मार्च में 1,11,900 रुपये की एक्स शोरूम कीमत में लॉन्च किया गया था. Suzuki Gixxer BS6 में 155cc, सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड इंजन है. यह 13.4 hp पावर और 13.8 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. BS4 मॉडल में इस बाइक का आउटपुट 13.9hp/14Nm था.

Advertisment

Gixxer SF

Suzuki Gixxer BS6 and Gixxer SF BS6 price in India hiked, costlier by this much Suzuki Gixxer SF

कंपनी ने 155cc फुली फेयर्ड Gixxer SF के दाम में भी लगभग 2000 रुपये का इजाफा किया है. अब इस बाइक की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 1.24 लाख रुपये से शुरू है. इसके MotoGP एडिशन की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत बढ़कर 1.25 लाख रुपये हो गई है. Suzuki Gixxer SF बाइक का मुकाबला Yamaha R15 से है.

इस साल मार्च में सुजुकी ने Gixxer SF BS6 को देश में 1.22 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में उतारा था. वहीं MotoGP एडिशन को 1.23 लाख रुपये में लॉन्च किया गया था. Suzuki Gixxer SF BS6 में 155cc, सिंगल सिलिंडर, एयरकूल्ड इंजन है. यह 13.4 hp पावर और 13.8 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. साथ में 5 स्पीड ट्रांसमिशन है. BS4 मॉडल में इस बाइक का आउटपुट 13.9hp/14Nm था.

Hyundai दे रही बंपर ऑफर! Santro, Grand i10, Aura खरीदने पर होगा 60,000 रु तक का फायदा

Suzuki Motorcycles