/financial-express-hindi/media/post_banners/qsPyIUqiUkwyBuwRktpa.jpg)
Best-selling two-wheeler brands in July 2023: इस सेगमेंट में जहां कुछ कंपनिया सालाना आधार पर अच्छी वृद्धि दर्ज की, वहीं अन्य ने घरेलू बिक्री में भारी गिरावट दर्ज की.
Best-selling two-wheeler brands in July 2023: भारतीय बाजार में पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट के लिए जुलाई एक अच्छा महीना साबित हुआ. हालांकि, यह बात दोपहिया सेगमेंट में सच नहीं है. इस सेगमेंट में जहां कुछ कंपनिया सालाना आधार पर अच्छी वृद्धि दर्ज की, वहीं अन्य ने घरेलू बिक्री में भारी गिरावट दर्ज की. अगर आप जानना चाहते हैं कि इस महीने टू-व्हीलर सेगमेंट में कौन-सी कंपनी सबसे ज्यादा फायदे में रही तो ये खबर आपके लिए है. यहां, हमने जुलाई 2023 में भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले दोपहिया ब्रांड लिस्ट किए हैं.
Hero MotoCorp
हीरो मोटोकॉर्प ने जुलाई 2023 में घरेलू बाजार में 3,71,204 यूनिट्स बेचीं. बिक्री में सालाना आधार पर 13.8 फीसदी और MoM में 12.1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. पिछले साल की समान अवधि में इसकी बिक्री 4,30,684 यूनिट रही थी.
Honda Motorcycle & Scooter India
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया की बिक्री में साल-दर-साल 12.5 फीसदी की गिरावट आई और जुलाई 2023 में 3,10,867 यूनिट्स की बिक्री हुई. पिछले साल की समान अवधि में इसकी घरेलू बिक्री 3,55,560 यूनिट्स थी. हालांकि, MoM आधार पर इसमें 2.6 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई.
TVS Motor Company
टीवीएस मोटर कंपनी इस साल जुलाई में सालाना आधार पर 16.4 फीसदी की वृद्धि दर्ज करते हुए 2,35,230 यूनिट्स बेचने में कामयाब रही. पिछले साल की समान अवधि में इसकी घरेलू बिक्री 2,01,942 यूनिट रही थी, हालांकि, MoM के आधार पर, इसकी बिक्री में मामूली गिरावट दर्ज की गई.
Bajaj Auto
बजाज ऑटो ने जुलाई 2023 में 1,41,990 यूनिट्स बेचीं. इसकी घरेलू बिक्री में सालाना आधार पर 13.6 फीसदी और MoM आधार पर 14.6 फीसदी की गिरावट आई.
Suzuki Motorcycle India
सुजुकी ने जुलाई 2023 में अपनी अब तक की सबसे अधिक मासिक बिक्री दर्ज की. कंपनी ने पिछले महीने 80,309 यूनिट्स बेचीं, जिससे बिक्री में 31.8 फीसदी सालाना और 27.3 फीसदी MoM वृद्धि दर्ज की गई.
Royal Enfield
अंत में, हमारे पास रॉयल एनफील्ड है जिसकी घरेलू बिक्री में बड़ी वृद्धि देखी गई. कंपनी ने पिछले महीने 66,062 यूनिट्स बेचीं, जिसमें सालाना आधार पर 41.9 फीसदी की अच्छी वृद्धि दर्ज की गई, लेकिन MoM के आधार पर केवल 2.1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.