/financial-express-hindi/media/post_banners/sQ4KV6vmRXyLfY0W4zah.jpg)
SMG ने कोविड-19 महामारी के चलते 23 मार्च को हंसलपुर (गुजरात) प्लांट में उत्पादन रोक दिया था.कोरोनावायरस लॉकडाउन (Lockdown) के कारण दो महीने से अधिक समय तक बंद रहने के बाद सुजुकी मोटर के गुजरात प्लांट से दोबारा प्रोडक्शन शुरू हो गया है. मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) ने सोमवार को यह जानकारी दी. सुजुकी मोटर गुजरात (SMG) अनुबंध के तहत MSI के लिए कारों का उत्पादन करती है.
मारुति सुजुकी को एसएमजी ने बताया है कि वह 25 मई से वाहनों का प्रोडक्शन फिर शुरू करेगी. कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि वह सख्ती से सभी सरकारी नियमों और दिशानिर्देशों का पालन करेगी. एसएमजी ने कोविड-19 महामारी के चलते 23 मार्च को हंसलपुर (गुजरात) प्लांट में उत्पादन रोक दिया था. इस प्लांट में दो मॉडल बलेनो और स्विफ्ट का उत्पादन होता है. प्लांट की मौजूदा उत्पादन क्षमता 5 लाख सालाना है.
मानेसर और गुरुग्राम प्लांट शुरू है प्रोडक्शन
मारुति सुजुकी इंडिया पहले ही मानेसर और गुरुग्राम में अपने दो प्लांट में प्रोडक्शन शुरू कर चुकी है. इन दोनों प्लांट की सालाना उत्पादन क्षमता 15.5 लाख सालाना से ज्यादा है.
गुरुग्राम प्लांट में एस-क्रास, विटारा ब्रिजा, इग्निस और सुपर कैरी लाइट कर्मिशयल व्हीकल जैसे मॉडल का प्रोडक्शन होता है. वहीं, मनरेज प्लांट से सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल जैसेकि अल्टो, स्विफ्ट, डिजायर, एस-प्रेसो, अर्टिगा और बलेनो का उत्पादन होता है.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us