/financial-express-hindi/media/post_banners/P2gGCfvgOQBU1L715VQ5.jpg)
Suzuki Gixxer 250 BS6
/financial-express-hindi/media/post_attachments/nNW6KusTigBfnHRzfJPe.jpg)
सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (SMIPL) ने भारत में GIXXER 250 और GIXXER SF 250 बाइक के BS6 कंप्लायंट वर्जन उतार दिए हैं. कंपनी ने GIXXER SF 250 के MotoGP edition को भी BS6 कंप्लायंट बना दिया है. ग्राहक BS6 Suzuki Gixxer SF 250 और Gixxer 250 को सुजुकी प्रीमियम डीलरशिप्स से बुक कर सकते हैं. सरकारी दिशानिर्देश का पालन करते हुए कंपनी की 50 फीसदी से ज्यादा डीलरशिप ने भारत में कामकाज फिर शुरू कर दिया है.
सुजुकी इन बाइक्स को आने वाले सप्ताह से डिसपैच करना शुरू कर देगी और मध्य जून से ग्राहक इनकी डिलीवरी पा सकेंगे. अपग्रेडेड GIXXER 250 और GIXXER SF 250 की कीमतें इस तरह हैं-
इंजन स्पेसिफिकेशंस
/financial-express-hindi/media/post_attachments/YQXBFFihVNlXVadbqsYn.jpg)
BS6 GIXXER SF 250 और GIXXER 250 दोनों में 249cc, SOCS इनेबल्ड, 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर इंजन है. फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी के साथ यह इंजन 26.5ps@9300rpm पावर और 22.2Nm@7300rpm का टॉर्क जनरेट करता है. साथ में 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स है. इनोवेटिव SOCS टेक्नोलॉजी स्मूद एक्सीलरेशन, हाई आउटपुट और लो फ्यूल कंजम्पशन के साथ मेंटीनेंस में आसानी को सुनिश्चित करती है. बाइक्स का एडवांस्ड इंजन विशेष रूप से भारतीय ग्राहकों की राइडिंग जरूरतों को पूरो करने के लिए विकसित किया गया है. बाइक्स में फुली डिजिटल स्पीडोमीटर और एलईडी हैडलाइट का इस्तेमाल हुआ है.
आ गई Datsun redi-Go BSVI, 40000 रु तक बढ़ गई कीमत; मिलेंगे ये बदलाव