scorecardresearch

Suzuki ने लॉन्च किया Burgman Street का BS-VI वर्जन, 7900 रु बढ़ गई कीमत

नए Burgman Street में फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है.

नए Burgman Street में फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Suzuki Motorcycle India launches BS-VI compliant Burgman Street scooter, know price and other additional features

Suzuki Motorcycle India launches BS-VI compliant Burgman Street scooter, know price and other additional features

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (SMIPL) ने अपने मैक्सीस्कूटर Burgman Street का BS-VI वर्जन लॉन्च कर दिया है. इसकी एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 77900 रुपये रखी गई है. Burgman Street के BS-IV वर्जन की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 71,002 रुपये है. SMIPL के मैनेजिंग डायरेक्टर कोइचिरो हिराओ ने कहा कि कंपनी भारत में 125cc स्कूटर सेगमेंट में अग्रणी है और हमने Burgman Street के साथ सफलतापूर्वक एडवांस्ड प्रीमियम राइडिंग की एक नई कैटेगरी क्रिएट की है.

Burgman Street 125cc स्कूटर है. कंपनी ने बयान में कहा कि नए Burgman Street में फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. इसके अलावा इंटीग्रेटेड इंजन स्टार्ट और किल स्विच भी दिया गया है ताकि कम एमिशंस पर भी बेहतर राइडिंग अनुभव मिल सके.

Advertisment

इंजन व अन्य फीचर्स

Burgman Street में ऑल एल्युमीनियम 4 स्ट्रोक सिंगल सिलिंडर 124cc इंजन है. यह 8.7ps पावर जनरेट करता है. हालांकि अपग्रेडेड वर्जन में टॉर्क 10.2 Nm से घटकर 10Nm रह गया है. स्कूटर लॉन्ग सीट और फ्लैक्सीबिल फुट पोजिशन के साथ आता है. इसमें DC सॉकेट के साथ एक सिक्योर्ड व फंक्शनल फ्रंट ग्लव बॉक्स दिया गया है.

Burgman Street में एक नया मैटेलिक मैट Bordeaux रेड कलर ऑप्शन भी ​जोड़ा गया है. स्कूटर पहले से तीन रंगों मैटेलिक मैट फाइब्रोइन ग्रे, पर्ल मिराज व्हाइट और मैटेलिक मैट ब्लैक नंबर 2 में उपलब्ध है.

Hero Splendor+, Destini 125 और Maestro Edge 125 के BS6 वर्जन लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Suzuki Motorcycles