scorecardresearch

स्‍कूटर/बाइक खरीदने पर जीत सकते हैं मारुति स्विफ्ट, Suzuki का धमाकेदार फेस्टिव ऑफर

ऑफर के दौरान कंपनी ड्रॉ के जरिए विनर्स का चुनाव करेगी.

ऑफर के दौरान कंपनी ड्रॉ के जरिए विनर्स का चुनाव करेगी.

author-image
FE Online
New Update
suzuki motorcycle india september offer, you can win prize like gold coin, maruti swift, intruder bike

suzuki motorcycle india september offer, you can win prize like gold coin, maruti swift, intruder bike

फेस्टिव सीजन को देखते हुए सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Suzuki Motorcycle India) टू-व्हीलर्स पर ऑफर लेकर आई है. 'त्योहार का उपहार' ऑफर के तहत सुजुकी टू-व्हीलर की खरीद पर आकर्षक इनाम जीतने का मौका मिल रहा है. इनाम में सोने के सिक्के से लेकर मारुति सुजुकी स्विफ्ट कार तक शामिल है. यह ऑफर 30 सितंबर 2019 तक वैलिड है.

यह स्कीम सुजुकी की 250 सीसी या इससे कम के सभी प्रॉडक्ट्स पर ही लागू है. ऑफर के दौरान कंपनी ड्रॉ के जरिए विनर्स का चुनाव करेगी. सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, इनाम में शामिल सोने के सिक्के 1, 3 और 5 ग्राम के 22 कैरेट सोने होंगे. वहीं अन्य इनाम सुजुकी एक्सेस 125 स्कूटर, सुजुकी इंट्रूडर बाइक और मारुति सुजुकी स्विफ्ट कार हैं. स्विफ्ट पेट्रोल वेरिएंट में होगी.

Advertisment

8500 रुपये तक का Paytm कैशबैक

सुजुकी Paytm से टू-व्हीलर बुक करने पर कैशबैक (कूपन) के रूप में 8500 रुपये तक के फायदे भी ऑफर कर रही है. इसके अलावा सभी सरकारी, सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों और चुने हुए कॉरपोरेट्स के लिए 3000 रुपये तक के कॉरपोरेट बेनिफिट्स भी दिए जा रहे हैं.

Maruti की कारों पर कर सकते हैं 1.12 लाख रु तक की बचत, Alto से लेकर लग्जरी S-Cross तक शामिल

इन राज्यों के लिए नहीं है स्कीम

यह ऑफर तमिलनाडु और पुडुचेरी को छोड़ पूरे भारत के लिए है. यह स्कीम इंस्टीट्यूशनल, ऑर्गेनाइजेशनल या कॉरपोरेट परचेज के लिए लागू नहीं है. साथ ही सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया के इंप्लॉई ओर उनका परिवार, कंपनी के एजेंट, डिस्ट्रीब्यूटर, रिटेलर, अन्य चैनल पार्टनर और उनके इंप्लॉई इस स्कीम का फायदा नहीं उठा सकते हैं.

इस स्कीम के बारे में अधिक जानकारी https://www.suzukimotorcycle.co.in/offers पर जाकर, https://www.suzukimotorcycle.co.in/contactus के जरिए, 1800-121-7996 टोल फ्री नंबर के जरिए, customer.queries@suzukimotorcycle.in के जरिए या फिर निकटतम सुजुकी मोटरसाइकिल डीलरशिप पर जाकर ली जा सकती है.

Hyundai से लेकर Toyota तक की कारों पर बंपर ऑफर, अभी खरीदने पर 2 लाख तक का फायदा