scorecardresearch

Avenis Standard Edition: सुजुकी ने पेश किया एवेनिस का स्टैंडर्ड एडीशन, जानिए क्या है इसमें खास और कितनी है कीमत

Avenis Standard Edition: सुजुकी की एवेनिस अब तीन विकल्पों में उपलब्ध है.

Avenis Standard Edition: सुजुकी की एवेनिस अब तीन विकल्पों में उपलब्ध है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Suzuki Motorcycle introduces standard edition of Avenis scooter check price and specifications

एवेनिस के स्टैंडर्ड एडीशन की कीमत 86500 रुपये (एक्स-शोरूम प्राइस, दिल्ली) है. लखनऊ में इसकी एक्स-शोरूम प्राइस 86,936 रुपये है. (Image- Suzuki Motorcycle)

Avenis Standard Edition: दिग्गज बाइक कंपनी सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया (Suzuki Motorcycle India) ने आज शुक्रवार (1 अप्रैल) को अपनी स्कूटर सुजुकी एवेनिस (Suzuki Avenis) का स्टैंडर्ड एडीशन पेश किया है. इसे हाल ही में लॉन्च किया गया था और अब इसका स्टैंडर्ड एडीशन लाया गया है. कंपनी ने स्टैंडर्ड एडीशन की कीमत 86500 रुपये (एक्स-शोरूम प्राइस, दिल्ली) रखी है. लखनऊ में इसकी एक्स-शोरूम प्राइस 86,936 रुपये है. इससे पहले कंपनी ने एवेनिस का 'राइड कनेक्ट ('Ride Connect) ' और 'रेस (Race)' एडीशन लॉन्च किया था. एवेनिस अब तीन विकल्पों में उपलब्ध है.

Auto Sales March Data: इलेक्ट्रिक पार्ट्स की किल्लत ने घटाई Maruti-Hyundai की थोक बिक्री; लेकिन Tata Motors-Kia ने हासिल किया नया मुकाम

Avenis Standard Edition की स्पेशिफिकेशंस

Advertisment

इसमें 4-स्ट्रोक, 1 सिलिंडर और एयर कूल्ड इंजन है.
इसका इंजन 10Nm @ 5500 rpm का टार्क और 8.7ps @ 6750 rpm का आउटपुट क्षमता वाला है.
इसमें किक और इलेक्ट्रिक दोनों स्टार्टर सिस्टम है.
ट्रांसमिशन टाइप- सीवीटी
इसका वजन 106 किग्रा है.
फ्यूल टैंक कैपेसिटी 5.2 लीटर है.
इसमें फ्रंट में डिस्क और रीयर में ड्रम ब्रेक है.
सस्पेंशन की बात करें तो फ्रंट में टेलीस्कोपिक और रीयर में स्विंग आर्म है.
बैटरी- मेंटनेंस फ्री 12V, 4Ah.

Hero MotoCorp Outlook: इनकम टैक्स के छापे के बाद 6% टूटे हीरो के भाव; बेचकर निकल लें या बने रहें, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स?

Avenis Standard Edition के फीचर्स

  • एडवांस्ड स्पोर्टी स्टायलिंग
  • सीट के नीचे की बजाय बाहर फ्यूल कैप यानी कि तेल भरवाने के लिए सीट उठाने की झंझट नहीं.
  • बॉडी माउंटेड एलईडी हेडलैंप.
  • सीट के नीचे बहुत अधिक जगह दी हुई है.
  • फ्रंट बॉक्स में यूएसबी सॉकेट है. इस बॉक्स में यूएसबी सॉकेट के अलावा थोड़ा स्पेस भी है जिसमें छोटी चीजें रखी जा सकती हैं.
  • साइड स्टैंड इंटरलॉक यानी कि बिना स्टैंड हटाए बाइक स्टार्ट नहीं कर सकेंगे और यह सुरक्षा के लिहाज से बेहतर फीचर है.
  • यह चार रंगों में उपलब्ध है.
Suzuki Motorcycles