/financial-express-hindi/media/post_banners/y9ZZlkh6fEjpTKSN0JBK.jpg)
सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया (Suzuki Motorcycle India) ने आज अपनी नई बाइक Katana को भारत में लॉन्च कर दिया है.
2022 Suzuki Katana: सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया (Suzuki Motorcycle India) ने आज अपनी नई बाइक Katana को भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस बाइक को 13.61 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर पेश किया है. इस बाइक को जापान की ऐतिहासिक तलवार कताना का नाम दिया गया है. नई Katana को एक स्पोर्टी दिखने वाली स्टैंडर्ड स्ट्रीट मोटरसाइकिल के रूप में डेवलप किया गया है. इसमें 999-सेमी3 पावरट्रेन है. सुजुकी कटाना 4 जुलाई के बाद कंपनी के सभी बाइक जोन डीलरशिप पर उपलब्ध होगी. इसे 2 कलर वेरिएंट में खरीद सकेंगे- मैटेलिक मैट स्टेलर ब्लू और मैटेलिक मिस्टिक सिल्वर.
इंजन और फीचर्स
- Suzuki Katana में 999cm3 फोर-स्ट्रोक, लिक्विड-कूल्ड, DOHC, इनलाइन-फोर इंजन दिया गया है, जो 112 kW (152 PS) / 11,000 RPM पावर और 106 N-m / 9,250 RPM टॉर्क जनरेट करता है.
- यह बाइक सुजुकी इंटेलिजेंट राइड सिस्टम (S.I.R.S.) से लैस है जो अलग-अलग तरह के एडवांस इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल सिस्टम के साथ आता है.
- इस बाइक में सुजुकी ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (STCS), सुजुकी ड्राइव मोड सेलेक्टर (SDMS), राइड-बाय-वायर इलेक्ट्रॉनिक थ्रॉटल सिस्टम, लो RPM असिस्ट और सुजुकी इजी स्टार्ट सिस्टम जैसे फीचर्स भी हैं.
- सुजुकी ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (STCS) में 5 मोड सेटिंग्स (+ OFF) का सेलेक्शन कर सकते हैं.
- राइड-बाय-वायर इलेक्ट्रॉनिक थ्रॉटल सिस्टम नए इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल सिस्टम को सक्षम बनाता है. लो आरपीएम असिस्ट इंजन स्टॉल को दबा देता है और स्टॉप-एंड-गो ट्रैफिक में बेहतर कंट्रोल और ऑपरेशन सुनिश्चित करने में मदद करता है. सुजुकी ईज़ी स्टार्ट सिस्टम की मदद से राइडर क्विक प्रेस के साथ इंजन स्टार्ट कर सकते हैं.
- कटाना हल्के चेसिस का उपयोग करता है. लंबी सवारी पर भी इसमें आप बेहतर कंट्रोल और अधिकतम आराम के साथ ड्राइव कर सकते हैं. इसमें मल्टी-फंक्शनल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पूरी तरह से एलसीडी है और एडजस्टेबल ब्राइटनेस के साथ आता है.
- बाइक के डिजाइन की बात करें तो इसमें एक यूनिक रेक्टेंगलर शेप और एलईडी फ्रंट पोजीशन लाइट्स के साथ एक वर्टिकल एलईडी हेडलाइट है. पीछे की तरफ, एलईडी टेल लाइट और ब्रेक लाइट इसे एक खास लुक देते हैं.
कंपनी का बयान
सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर सतोशी उचिदा ने कहा, यह पेशकश भारत में हमारी बाइक पोर्टफोलियो को मजबूत करने की रणनीति का हिस्सा है.’’ उन्होंने कहा कि पिछले ‘ऑटो एक्सपो’ में हमने यह बाइक प्रदर्शित की थी. उसके बाद से कंपनी के पास इस बाइक को लेकर काफी पूछताछ आ रही है. यह बाइक सुजुकी के इंटेलिजेंट राइड सिस्टम्स के साथ उतारी गई है. इसमें कई तरह की एडवांस इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल सिस्टम लगी हैं.
(इनपुट-पीटीआई, एक्सप्रेस ड्राइव)