scorecardresearch

Suzuki Motorcycle October sales : सुजुकी मोटरसाइकिल की बिक्री में 27% इजाफा, अक्टूबर में 87,859 टू-व्हीलर्स की सेल

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने अक्टूबर में 87,859 टू-व्हीलर्स की सेल की, जो पिछले साल के मुकाबले 27 फीसदी ज्यादा है. अक्टूबर 2021 में कंपनी ने 69,186 टू-व्हीलर्स की बिक्री की थी

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने अक्टूबर में 87,859 टू-व्हीलर्स की सेल की, जो पिछले साल के मुकाबले 27 फीसदी ज्यादा है. अक्टूबर 2021 में कंपनी ने 69,186 टू-व्हीलर्स की बिक्री की थी

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Suzuki Motorcycle, October sales, Suzuki Motorcycle sales, 27%, 87,859, two-wheelers,

अक्टूबर 2022 में सुजुकी मोटरसाइकिल ने घरेलू बाजार में 69,634 टू-व्हीलर्स की सेल की है. (फोटोः फाइल)

Suzuki Motorcycle October sales : सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने अक्टूबर में हुई सेल को लेकर अपने आंकड़े जारी कर दिये हैं. आंकड़ों के मुताबिक पिछले महीने कंपनी ने 87,859 टू-व्हीलर्स की सेल की थी, जो पिछले साल की इस अवधि से 27 फीसदी ज्यादा है. अक्टूबर 2021 में कंपनी ने 69,186 टू-व्हीलर्स की बिक्री की थी.

सितंबर के मुकाबले कम रही सेल

कंपनी ने बताया कि अक्टूबर में बिक्री हुए 87,859 टू-व्हीलर्स में से घरेलू बाजार में कुल 69,634 गाडियों की सेल हुई, जो सितंबर महीने की तुलना में 3.3 फीसदी कम है. कंपनी ने सितंबर 2022 में घरेलू बाजार में 72,012 टू-व्हीलर्स की बिक्री की थी.

Advertisment

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ED को खुली चुनौती, कहा-अगर मैं गलत हूं तो समन मत भेजो, गिरफ्तार करो

बिक्री में इजाफे से कंपनी खुश

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया के प्रबंध निदेशक सतोशी उचिदा ने कहा, “बिक्री में हुआ यह इजाफा घरेलू और इंटरनेशनल टू-व्हीलर मार्केट में ब्रांड की बढ़ती पॉपुलैरिटी की निशानी है. उन्होंने कहा कि बिक्री में आई इस तेजी से हम खुश हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि हम भविष्य में भी घरेलू और विदेशी बाजारों में डिमांड और सप्लाई को बरकार रख सकेंगे.”

कंपनी ने पिछले महीने अपने पॉपुलर स्कूटर सुजुकी एक्सेस 125 के नए वेरिएंट को लॉन्च किया था. Suzuki Access 125 के इस नये वेरिएंट को 'सॉलिड आइस ग्रीन / पर्ल मिराज व्हाइट' रंग पेश किया गया है. 

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान गोली लगने से घायल, वजीराबाद की रैली में हुई फायरिंग

सितंबर में भी हुई थी बंपर सेल 

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक सितंबर में हुई टू-व्हीलर्स की सेल में पिछले साल की इस अवधि के मुकाबले 27.55 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया था. कंपनी ने बताया कि सितंबर 2021 में उसके 68,012 टू-व्हीलर्स की बिक्री की थी. घरेलू बाजार में कंपनी ने 72,012 टू-व्हीलर्स बेचे थे,  जबकि 14,738 टू-व्हीलर्स का एक्सपोर्ट किया गया था. कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया था, ‘‘2006 में कारोबार शुरू करने के बाद से यह कंपनी की सर्वाधिक मासिक बिक्री के साथ सर्वाधिक घरेलू मासिक बिक्री भी है.’’

(Article by Amrita Rohira)

Bike Suzuki Suzuki Motorcycles