/financial-express-hindi/media/post_banners/AapxIhTbQNXT6a77c8xr.jpg)
सुजुकी मोटरसाइकिल्स का यह ऑफर डीलर लेवल की स्कीम नहीं है.
सुजुकी मोटरसाइकिल्स (Suzuki Motorcycles) ने अपने स्कूटर-बाइक की खरीद पर एक आकर्षक ऑफर की पेशकश की है. ऑफर के तहत कंपनी स्कूटर की खरीद पर ग्राहकों को 1500 रुपये की एक्सेसरी फ्री दे रही है. वहीं अगर कोई ग्राहक सुजुकी की मोटरसाइकिल खरीदता है तो वह 3000 रुपये की एक्सेसरी मुफ्त पा सकता है. सुजुकी का यह ऑफर 31 अक्टूबर 2020 तक मान्य है.
ऑफर का फायदा लेने के लिए ग्राहक को सुजुकी के टूव्हीलर को कंपनी की आधिकारिक भारतीय वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन बुक करना होगा. कंपनी स्कूटर के साथ जिन एक्सेसरी की फ्री में पेशकश कर रही है, उनमें पिलियन (टूव्हीलर पर पीछे की सवारी) के लिए नया फुटरेस्ट सेट, वाइजर्स और एप्रन माउंटेड यूएसबी चार्जर आदि शामिल हैं. वहीं सुजुकी की बाइक की खरीद पर जिन वैकल्पिक फ्री एक्सेसरी को ऑफर किया जा रहा है, उनमें सैडलबैग्स, अंडर काउल सेट, टैंक पैड, सीट कवर आदि शामिल हैं.
डीलर दे रहे फेस्टिव​ डिस्काउंट व बेनिफिट
सुजुकी मोटरसाइकिल्स का यह ऑफर डीलर लेवल की स्कीम नहीं है. इसे कंपनी की ओर से शुरू किया गया है. हालांकि, फेस्टिव सीजन को देखते हुए कुछ डीलर सुजुकी की बाइक या स्कूटर की खरीद पर अतिरिक्त छूट व फायदों की पेशकश कर रहे हैं. डीलर ऑफर्स के बारे में जानकारी निकटतम सुजुकी टूव्हीलर डीलरशिप से ली जा सकती है.
Honda का ‘सुपर 6 ऑफर’: बाइक या स्कूटर खरीदने पर 5000 रु तक कैशबैक, सस्ता और आसान लोन
इन मोटरसाइकिल, स्कूटरों की करती है बिक्री
सुजुकी भारत में Gixxer, Gixxer SF, Gixxer SF 250, Gixxer 250, Intruder बाइक्स और Access 125, Burgman Street स्कूटर्स की बिक्री करती है. कंपनी ने हाल ही में Burgman Street और Access 125 के नए वर्जन ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च किए हैं. ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ Suzuki Access 125 ड्रम ब्रेक वेरिएंट की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 77,700 रुपये और डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 78600 रुपये रखी गई है. वहीं ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाले Suzuki Burgman Street की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us