/financial-express-hindi/media/post_banners/8NZlxUSIo2rXUIZWaeKP.jpg)
सुजुकी मोटरसायकिल इंडिया (Suzuki Motorcycle India) भारतीय बाजार में जल्द ही एक नई बाइक लॉन्च कर सकती है.
V-Strom 250: सुजुकी मोटरसायकिल इंडिया (Suzuki Motorcycle India) भारतीय बाजार में जल्द ही अपनी एक नई बाइक लॉन्च कर सकती है. कंपनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस नई बाइक का टीजर जारी किया है. टीजर को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह एक एडवेंचर बाइक हो सकती है. कहा जा रहा है कि कंपनी देश में नई बाइक Suzuki V-Strom 250 को उतार सकती है. Suzuki V-Strom 250 ग्लोबल मार्केट में काफी समय से बिक रही है.
If your heart beats for adventure then discover the thrilling spots with none other than the master of adventure itself!
— Suzuki Motorcycle India (@suzuki2wheelers) April 5, 2022
Coming soon!#SuzukiIndia#StayTunedpic.twitter.com/q2EoUOE4Cf
नई Suzuki V-Strom 250 अपने मैकेनिकल Gixxer 250 सीरीज के साथ साझा कर सकती है. Gixxer 250 रेंज में 249cc, सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन है जो 26.1 hp की पावर और 22.2 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.
हो सकते हैं ये फीचर्स
हार्डवेयर की बात करें तो बाइक में आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स, पीछे की तरफ एक मोनो-शॉक एब्जॉर्बर मिलने की संभावना है और यह मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील्स पर चलेगा. ग्लोबल-स्पेक V-Strom 250 में सर्कुलर ऑल-एलईडी हेडलैंप, एक लंबा visor, सिंगल-पीस सीट आदि मिलते हैं. सुजुकी टू-व्हीलर्स इंडिया इस बाइक को इसी महीने लॉन्च कर सकती है. अगर लॉन्च किया जाता है, तो V-Strom 250 का मुकाबला KTM 250 Adventure, Benelli TRK 251 आदि से होगा.
(Article:Shakti Nath Jha)