scorecardresearch

Suzuki ने जारी किया अपनी नई एडवेंचर बाइक का टीज़र, क्या V-Strom 250 को लॉन्च करने की है तैयारी?

कहा जा रहा है कि कंपनी देश में अपनी नई एडवेंचर बाइक Suzuki V-Strom 250 को उतार सकती है.

कहा जा रहा है कि कंपनी देश में अपनी नई एडवेंचर बाइक Suzuki V-Strom 250 को उतार सकती है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Suzuki teases new motorcycle for India: V-Strom 250 coming soon?

सुजुकी मोटरसायकिल इंडिया (Suzuki Motorcycle India) भारतीय बाजार में जल्द ही एक नई बाइक लॉन्च कर सकती है.

V-Strom 250: सुजुकी मोटरसायकिल इंडिया (Suzuki Motorcycle India) भारतीय बाजार में जल्द ही अपनी एक नई बाइक लॉन्च कर सकती है. कंपनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस नई बाइक का टीजर जारी किया है. टीजर को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह एक एडवेंचर बाइक हो सकती है. कहा जा रहा है कि कंपनी देश में नई बाइक Suzuki V-Strom 250 को उतार सकती है. Suzuki V-Strom 250 ग्लोबल मार्केट में काफी समय से बिक रही है.

Top 5 selling hatchbacks in March 2022: ये रहीं मार्च में सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक कारें, Maruti Suzuki WagonR ने मारी बाजी, देखें लिस्ट

Advertisment

नई Suzuki V-Strom 250 अपने मैकेनिकल Gixxer 250 सीरीज के साथ साझा कर सकती है. Gixxer 250 रेंज में 249cc, सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन है जो 26.1 hp की पावर और 22.2 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.

Avenis Standard Edition: सुजुकी ने पेश किया एवेनिस का स्टैंडर्ड एडीशन, जानिए क्या है इसमें खास और कितनी है कीमत

हो सकते हैं ये फीचर्स

publive-image

हार्डवेयर की बात करें तो बाइक में आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स, पीछे की तरफ एक मोनो-शॉक एब्जॉर्बर मिलने की संभावना है और यह मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील्स पर चलेगा. ग्लोबल-स्पेक V-Strom 250 में सर्कुलर ऑल-एलईडी हेडलैंप, एक लंबा visor, सिंगल-पीस सीट आदि मिलते हैं. सुजुकी टू-व्हीलर्स इंडिया इस बाइक को इसी महीने लॉन्च कर सकती है. अगर लॉन्च किया जाता है, तो V-Strom 250 का मुकाबला KTM 250 Adventure, Benelli TRK 251 आदि से होगा.

(Article:Shakti Nath Jha)

Suzuki V Strom 250 Bike Suzuki Suzuki Motorcycles