/financial-express-hindi/media/post_banners/OY5xH0EmHDr5hvOQvQev.jpeg)
जापान की कार बनाने वाली कंपनी सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन (SMC) ने गुजरात में साल 2026 तक 150 अरब येन (10,445 करोड़ रुपये) के निवेश का एलान किया है.
जापान की कार बनाने वाली कंपनी सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन (SMC) ने गुजरात में साल 2026 तक 150 अरब येन (10,445 करोड़ रुपये) के निवेश का एलान किया है. इसके तहत, जल्द ही बैटरी प्लांट लगाया जाएगा और यहां बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (BEV) व BEV बैटरियों का निर्माण किया जाएगा. कंपनी ने रविवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि उसने इस संबंध में गुजरात सरकार के साथ मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं.
Loan Tips: कई लोन की किश्तें चुकानी हैं? इन तीन कारणों से होम लोन को निपटाएं सबसे आखिरी में
भारत में निवेश जारी रखेंगे: सुजुकी मोटर
सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन ने बयान में कहा, ‘‘इस समझौते पर नई दिल्ली में 19 मार्च, 2022 को आयोजित भारत-जापान आर्थिक मंच में हस्ताक्षर किए गए. इस अवसर पर जापान के प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे.’’ मंच को संबोधित करते हुए SMC के रिप्रेजेंटेटिव डायरेक्टर व प्रेसिडेंट तोशिहिरो सुजुकी ने कहा, ‘‘सुजुकी का भविष्य का मिशन छोटी कारों के साथ कॉर्बन निरपेक्षता हासिल करने का है. हम आत्मनिर्भर भारत के लिए यहां लगातार निवेश जारी रखेंगे.’’
एमओयू के तहत कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई सुजुकी मोटर गुजरात प्राइवेट लि. (SMG) 2026 तक SMC के मौजूदा कारखाने के पास बीईवी बैटरियों के विनिर्माण संयंत्र पर 7,300 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. इसके अलावा एसएमसी 2025 तक बीईवी विनिर्माण की उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए भी 3,100 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. समूह की एक अन्य कंपनी मारुति सुजुकी तोयोत्सु इंडिया प्राइवेट लि. 2025 तक व्हीकल रिसाइक्लिंग संयंत्र के कंस्ट्रक्शन पर 45 करोड़ रुपये का और निवेश करेगी.
(इनपुट- पीटीआई)