scorecardresearch

गुजरात में तैयार होंगे इलेक्ट्रिक व्हीकल्स और बैटरी, सुजुकी मोटर ने किया 10,445 करोड़ रुपये के निवेश का एलान

सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन ने गुजरात सरकार के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है, जिसके तहत बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (BEV) व BEV बैटरियों का निर्माण किया जाएगा.

सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन ने गुजरात सरकार के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है, जिसके तहत बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (BEV) व BEV बैटरियों का निर्माण किया जाएगा.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Suzuki to invest Rs 10,445 cr for local manufacturing of electric vehicles, batteries in Gujarat

जापान की कार बनाने वाली कंपनी सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन (SMC) ने गुजरात में साल 2026 तक 150 अरब येन (10,445 करोड़ रुपये) के निवेश का एलान किया है.

जापान की कार बनाने वाली कंपनी सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन (SMC) ने गुजरात में साल 2026 तक 150 अरब येन (10,445 करोड़ रुपये) के निवेश का एलान किया है. इसके तहत, जल्द ही बैटरी प्लांट लगाया जाएगा और यहां बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (BEV) व BEV बैटरियों का निर्माण किया जाएगा. कंपनी ने रविवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि उसने इस संबंध में गुजरात सरकार के साथ मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं.

Loan Tips: कई लोन की किश्तें चुकानी हैं? इन तीन कारणों से होम लोन को निपटाएं सबसे आखिरी में

भारत में निवेश जारी रखेंगे: सुजुकी मोटर

Advertisment

सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन ने बयान में कहा, ‘‘इस समझौते पर नई दिल्ली में 19 मार्च, 2022 को आयोजित भारत-जापान आर्थिक मंच में हस्ताक्षर किए गए. इस अवसर पर जापान के प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे.’’ मंच को संबोधित करते हुए SMC के रिप्रेजेंटेटिव डायरेक्टर व प्रेसिडेंट तोशिहिरो सुजुकी ने कहा, ‘‘सुजुकी का भविष्य का मिशन छोटी कारों के साथ कॉर्बन निरपेक्षता हासिल करने का है. हम आत्मनिर्भर भारत के लिए यहां लगातार निवेश जारी रखेंगे.’’

How to Reduce MF Investment Risk: म्यूचुअल फंड में निवेश पर रिस्क को ऐसे करें कम, निवेशक के तौर पर खुद बनाएं अपनी स्ट्रैटजी

एमओयू के तहत कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई सुजुकी मोटर गुजरात प्राइवेट लि. (SMG) 2026 तक SMC के मौजूदा कारखाने के पास बीईवी बैटरियों के विनिर्माण संयंत्र पर 7,300 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. इसके अलावा एसएमसी 2025 तक बीईवी विनिर्माण की उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए भी 3,100 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. समूह की एक अन्य कंपनी मारुति सुजुकी तोयोत्सु इंडिया प्राइवेट लि. 2025 तक व्हीकल रिसाइक्लिंग संयंत्र के कंस्ट्रक्शन पर 45 करोड़ रुपये का और निवेश करेगी.

(इनपुट- पीटीआई)

Maruti Suzuki Gujarat Government Electric Vehicles