scorecardresearch

Svitch Motocorp की CSR 762 इलेक्ट्रिक बाइक जल्द होगी लॉन्च, सिंगल चार्ज में चलेगी 120 किमी

Svitch Motocorp का कहना है कि CSR 762 इलेक्ट्रिक बाइक की टॉप स्पीड 110 किमी प्रति घंटा होगी.

Svitch Motocorp का कहना है कि CSR 762 इलेक्ट्रिक बाइक की टॉप स्पीड 110 किमी प्रति घंटा होगी.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Svitch Motocorp

Svitch CSR 762

CSR 762: इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी स्विच मोटोकॉर्प (Svitch MotoCorp) भारतीय बाजार में नई इलेक्ट्रिक बाइक CSR 762 लॉन्च करने जा रही है. इस इलेक्ट्रिक बाइक को जुलाई-अगस्त तक लॉन्च किए जाने का प्लान है. CSR 762 में एक पावरफुल 3 kW इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है. कंपनी ने पुष्टि की है कि इस इलेक्ट्रिक बाइक की टॉप स्पीड 110 किमी प्रति घंटा होगी. वहीं, सिंगल चार्ज में यह 120 किमी तक की दूरी तय करेगी.

LIC IPO का प्राइस बैंड 902-949 रुपये तय, 4 मई को खुलेगा इश्यू, चेक करें डिटेल

कीमत और फीचर्स

Advertisment

अन्य स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसका व्हीलबेस 1,430 मिमी है. 780 मिमी की सीट ऊंचाई के साथ, यह भारतीय जनता के इस्तेमाल के लिए एक आसान बाइक होगी. इसके अलावा, इसमें 6 राइडिंग मोड्स होंगे. साथ ही, कंपनी बैटरी स्वैपिंग जॉइंट्स भी स्थापित करना चाहती है. कंपनी का कहना है कि Svitch CSR 762 की कीमत लगभग 1.65 लाख रुपये (सब्सिडी को छोड़कर) होगी. कंपनी CSR 762 पर 40,000 रुपये तक की सब्सिडी लागू होने की उम्मीद कर रहा है.

Tata Motors 29 अप्रैल को लाएगी नई इलेक्ट्रिक कार, क्या Altroz EV को लॉन्च करने की है तैयारी?

CSR 762 के अपकमिंग लॉन्च पर बोलते हुए, स्विच के फाउंडर राजकुमार पटेल ने कहा, "हमारा मकसद इंडियन ऑटोमोबाइल सेक्टर को इलेक्ट्रिक चेंज के साथ सुधारना है. CSR 762 एक कंप्लीट ऑन-रोड राइडिंग एक्सपीरियंस देता है. यह वास्तव में आम आदमी के लिए एक लक्जरी है. CSR 762 बनाने का मकसद बाइकिंग को लेकर उत्साही लोगों के लिए एक साथ लक्जरी, स्टाइल और सस्टेनेबिलिटी प्रदान करना है."

(Article: Mohit Bhardwaj)

Svitch Motocorp Svitch Csr 762 Electric Vehicles