scorecardresearch

Tata Altroz Automatic कार भारत में लॉन्च, 8.10 लाख रुपये शुरुआती कीमत, चेक करें फीचर्स समेत पूरी डिटेल

नई टाटा अल्ट्रोज़ DCA (डुअल क्लच ऑटोमैटिक) की शुरुआती कीमत 8.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है और यह 9.90 लाख रुपये तक जाती है.

नई टाटा अल्ट्रोज़ DCA (डुअल क्लच ऑटोमैटिक) की शुरुआती कीमत 8.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है और यह 9.90 लाख रुपये तक जाती है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Tata Altroz Automatic

टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने आज फाइनली अपनी नई Altroz DCA (ऑटोमैटिक) को भारत में लॉन्च कर दिया है.

Tata Altroz Automatic: टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने आज फाइनली अपनी नई Altroz DCA (ऑटोमैटिक) को भारत में लॉन्च कर दिया है. नई टाटा अल्ट्रोज़ DCA (डुअल क्लच ऑटोमैटिक) की शुरुआती कीमत 8.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है और यह 9.90 लाख रुपये तक जाती है. इसके लिए प्री-बुकिंग पहले से ही खुली हुई है और कोई भी इसे 21 हजार रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक कर सकता है. इस प्रीमियम हैचबैक को अपने नजदीकी टाटा मोटर्स डीलरशिप पर जाकर बुक किया जा सकता है. टाटा अल्ट्रोज़ को पहली बार जनवरी 2020 में भारत में लॉन्च किया गया था और अब दो साल बाद इसे ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ लॉन्च किया गया है.

Maruti Suzuki Dzire CNG वर्ज़न में क्या है खास, इसके VXI और ZXI वैरिएंट्स में क्या है अंतर, जानें कीमत समेत पूरी डिटेल

सभी वैरिएंट्स की कीमत

Advertisment
publive-image

यहां नई टाटा अल्ट्रोज़ DCA के सभी वैरिएंट्स की एक्स-शोरूम कीमतें दी गई है-

अल्ट्रोज़ डीसीए वेरिएंट्सकीमत (एक्स-शोरूम)
XM+ DCA8,09,900 रुपये
XT DCA8,59,900 रुपये
XT Dark DCA9,05,900 रुपये
XZ DCA9,09,900 रुपये
XZ(O) DCA 9,21,900 रुपये
XZ+ DCA9,59,900 रुपये
XZ+ Dark DCA9,89,900 रुपये

वैरिएंट्स और इंजन

नई टाटा अल्ट्रोज़ DCA को XM+, XT, XZ, XZ (O), XZ+, और Dark Edition वेरिएंट के साथ पेश किया गया है, जिसकी कीमत 8.10 लाख रुपये से 9.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. इसमें एक नई ओपेरा ब्लू पेंट स्कीम भी है. DCA (डुअल क्लच ऑटोमैटिक) गियरबॉक्स अल्ट्रोज़ के 1.2-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है, जो 84.8 hp की पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी मिलता है. 1.2-लीटर नेचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के अलावा, अल्ट्रोज़ में 110 hp 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल मोटर और 1.5-लीटर डीजल इंजन भी मिलता है जो 88 hp डेवलप करता है. दोनों इंजनों को केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.

Top 10 selling cars in February 2022: ये हैं फरवरी में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें, Maruti का दबदबा बरकरार, चेक करें लिस्ट

मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स

publive-image

टाटा मोटर्स का कहना है कि इसका डीसीए ट्रांसमिशन ऑटोमैटिक्स में गोल्ड स्टैंडर्ड सेट करेगा क्योंकि इसमें कई सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स मिलते हैं. यह एक्टिव कूलिंग टेक्नोलॉजी के साथ वेट क्लच, मशीन लर्निंग फंक्शनलिटी, वायर टेक्नोलॉजी द्वारा शिफ्ट, सेल्फ-हीलिंग मैकेनिज्म और ऑटो पार्क लॉक जैसे फीचर्स से लैस है.

हालांकि, क्रिएचर कम्फर्ट फीचर्स के मामले में इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है. Altroz ​​में Android Auto, Apple CarPlay, और iRA कनेक्टेड कार टेक, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल आदि के साथ 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है. इसका मुकाबला Maruti Suzuki Baleno, Honda Jazz, Hyundai i20, और Toyota Glanza से है.

(Article: Shakti Nath Jha)

Tata Altroz Dca Auto Industry Tata Motors Tata Altroz