/financial-express-hindi/media/post_banners/WBwTfKx0jzE5fW5CniI8.jpg)
Tata Altroz iCNG लॉन्च के बाद बाजार में उपलब्ध मारुति स्विफ्ट/बलेनो और हुंडई ग्रैंड i10 नियोस को कड़ी टक्कर देगी. इस सभी CNG सेगमेंट की गाड़ियों में 1.2 लीटर बाई-फ्यूल पट्रोल इंजन दिया गया है.
Tata Altroz CNG vs Maruti Swift/Baleno vs Hyundai Grand i10 Nios: टाटा मोटर्स (Tata Motors) कल Altroz iCNG पेश करेगी. इस साल जनवरी महीने में आयोजित देश के सबसे बड़े मोटर शो ऑटो एक्सपो (Auto Expo 2023) में टाटा ने Altroz iCNG की पहली झलक पेश की थी. कल यानी 19 अप्रैल को इस नई कार की कीमतों का खुलासा होगा. टाटा अल्ट्रोज को कुछ फर्स्ट-इन-सेगमेंट फीचर्स के साथ पेश करेगी. Altroz iCNG बाजार में उपलब्ध मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की स्विफ्ट (Swift) और बलेनो (Baleno) व हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस (Hyundai Grand i10 Nios) को कई मामलों में कड़ी टक्कर देगी. यहां इन सभी CNG गाड़ियों में दिए गए इंजन, उसकी माइलेज और कीमत का ब्योरा देख सकते हैं.
Tata Altroz CNG vs Swift vs Baleno vs Grand i10 Nios: इंजन और गियरबॉक्स
/financial-express-hindi/media/post_attachments/F977MuiMVDpdzhTdMiBp.jpg)
इन सभी हैचबैक में 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड बाई-फ्यूल पेट्रोल इंजन दिया गया है. टाटा की अल्ट्रोज, मारुति की स्विफ्ट और बलेनो में लगा इंजन 76 bhp पावर जनरेट करने में सक्षम है. हुंडई की ग्रैंड i10 नियोस जिस इंजन से चलती है वह इनके मुकाबला थोड़ा कम पावर जनरेट करता है. नियोस में दिया गया इंजन 68 bhp पावर जरनेट करता है. गियरबॉक्स की बात करें तो चारों के इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स जोड़ा गया है.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/kisxoepfiSTXr7Ura2FY.jpg)
Tata Altroz CNG vs Swift vs Baleno vs Grand i10 Nios: कितना है माइलेज
/financial-express-hindi/media/post_attachments/J6n3av7u08NJHlQQ7LEl.jpg)
अभी तक टाटा अल्ट्रोज़ CNG के माइलेज को लेकर जानकारी सामने नहीं आई है. बाकी CNG सेगमेंट के हैचबैक का ARAI-सर्टिफाइड फ्यूल इफिसिएंसी यानी एक किलो CNG खपत के बाद कितना माइलेज देती हैं ये गाड़ियां लिस्ट में उपरोक्त बताई गई है. इस लिस्ट के मुताबिक मारुति सुजुकी की स्विफ्ट कार एक किलो CNG के इस्तेमाल से 30.90 किलोमीटर का माइलेज देती है और बलेनो 30.90 किलोमीटर प्रति किलो CNG माइलेज कवर करती है. वहीं हुंडई का दावा है कि इसकी ग्रैंड i10 नियोस एक किलो CNG के इस्तेमाल से 28.10 किलोमीटर माइलेज देने में सक्षम है.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/md5skm4Tt3gaH25s0dGG.jpg)
Tata Altroz CNG vs Swift vs Baleno vs Grand i10 Nios: कीमत
/financial-express-hindi/media/post_attachments/ruJ7jiLOShxVRokIYBhY.png)
टाटा मोटर्स कल अपनी अल्ट्रोज iCNG की कीमतों का खुलासा करेगी. अल्ट्रोज iCNG को कड़ी टक्कर देने वाली मारुति बलेनो CNG दिल्ली में 8.35-9.28 लाख रुपये की कीमत में उपलब्ध है. वहीं दिल्ली में मारुति स्विफ्ट और हुंडई ग्रैंड i10 नियोस के CNG वर्जन की कीमत (एक्स-शोरूम) क्रमशः 7.85 लाख रुपये और 7.58 लाख रुपये से शुरू होती है.
(Article : Shakti Nath Jha)