scorecardresearch

Tata Altroz के ऑटोमैटिक वर्ज़न के लिए बुकिंग शुरू, 21 हजार रुपये टोकन अमाउंट, चेक करें डिटेल

नई Tata Altroz में डयुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स होगा. कार के डयुअल क्लच ऑटोमैटिक वर्जन को कंपनी ने Tata Altroz DCA का नाम दिया है.

नई Tata Altroz में डयुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स होगा. कार के डयुअल क्लच ऑटोमैटिक वर्जन को कंपनी ने Tata Altroz DCA का नाम दिया है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Tata Altroz finally gets an automatic gearbox: Bookings now open

टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपनी प्रीमियम हैचबैक कार अल्ट्रोज के DCA (डुअल क्लच ऑटोमैटिक) वर्ज़न के लिए बुकिंग लेना शुरू कर दिया है.

Tata Altroz: भारत की कार बनाने वाली दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपनी प्रीमियम हैचबैक कार अल्ट्रोज के DCA (डुअल क्लच ऑटोमैटिक) वर्ज़न के लिए बुकिंग लेना शुरू कर दिया है. इस कार को 21 हजार रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक किया जा सकता है. नई टाटा अल्ट्रोज़ में डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स होगा. हालांकि, यह केवल 1.2L नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल मोटर के साथ उपलब्ध होगा. टाटा मोटर्स का दावा है कि टाटा अल्ट्रोज़ डीसीए फीचर को भारत में ड्राइविंग को बेहतर बनाने के हिसाब से तैयार किया गया है. आप कंपनी की नज़दीकी अधिकृत डीलरशिप से संपर्क करके इसकी बुकिंग कर सकते हैं. कार की डिलीवरी इसी महीने से शुरू हो जाएगी.

2022 MG ZS EV Facelift : सिंगल चार्ज में तय होगा 480 किलोमीटर का सफर, 7 मार्च को लॉन्च हो रही इस कार में और भी हैं कई खूबियां

कंपनी का बयान

Advertisment

टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड के वाइस प्रेसिडेंट (सेल्स, मार्केटिंग एंड कस्टमर केयर) राजन अंबा ने कहा, “भारत की सबसे सुरक्षित हैचबैक अल्ट्रोज़ ने प्रीमियम हैच सेगमेंट में अपने लिए एक जगह बनाई है. इसके 1.25 लाख से अधिक ग्राहक हैं. अपनी सफलता को आगे बढ़ाते हुए, हम अल्ट्रोज़ डीसीए के रूप में लाइन-अप में एक वर्ल्ड क्लास ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन पेश करके अपने ग्राहकों को खुश करना चाहते थे.” उन्होंने आगे कहा, "हमें विश्वास है कि अल्ट्रोज़ डीसीए ऑटोमेटिक्स में 'गोल्ड स्टैंडर्ड' स्थापित करेगा और हमारे ग्राहकों को पसंद आएगा. ग्राहक प्रोडक्ट के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने नज़दीकी टाटा मोटर्स डीलरशिप पर जा सकते हैं और ऑल-न्यू अल्ट्रोज़ डीसीए बुक कर सकते हैं. मुझे विश्वास है कि अल्ट्रोज़ डीसीए को ग्राहक बेहद पसंद करेंगे.”

Upcoming Cars in March 2022: मार्च में लॉन्च होंगी Toyota Hilux से BMW X4 facelift तक ये शानदार गाड़ियां, जानें इनकी खूबियां

इसके अलावा, अल्ट्रोज़ डीसीए में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प केवल हायर ट्रिम्स - XT, XZ, और XZ+ में उपलब्ध होगा. साथ ही, नई ट्रांसमिशन यूनिट के साथ डार्क एडिशन की बिक्री भी होगी. हालांकि, 1.2 लीटर टर्बो-पेट्रोल मोटर और 1.5 लीटर ऑयल बर्नर 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जारी रहेगा.

(Article: Mohit Bhardwaj)

Tata Altroz Dca Auto Industry Tata Motors Tata Altroz