scorecardresearch

Tata Altroz Racer: अल्ट्रोज रेसर टेस्टिंग के दौरान आई नजर, Hyundai i20 N Line को टक्कर देने वाली कार में मिलेंगे ये फीचर

Tata Altroz Racer: लॉन्च के बाद टाटा अल्ट्रोज़ रेसर का मुकाबला हुंडई आई20 एन लाइन से होगा.

Tata Altroz Racer: लॉन्च के बाद टाटा अल्ट्रोज़ रेसर का मुकाबला हुंडई आई20 एन लाइन से होगा.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Tata Altroz Racer | Tata Motors

Tata Altroz Racer: टाटा मोटर्स ने जनवरी 2023 में आयोजित ऑटो एक्सपो में अल्ट्रोज रेसर (Tata Altroz Racer) की झलक पेश की थी. (Photo: V3 Cars/Instagram)

Tata Altroz Racer Spied Testing: टाटा अल्ट्रोज (Tata Altroz) भारतीय बाजार में सबसे अधिक पसंद की जाने वाली हैचबैक कारों में से एक है. टाटा मोटर्स की ये प्रीमियम कार अपनी दमदार डायनॉमिक के लिए जानी जाती है. इस साल की शुरुआत में टाटा अल्ट्रोज को टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन विकल्प के साथ पेश किया गया जिससे इसकी डायनॉमिक को और मजबूती मिली. टाटा मोटर्स ने इस साल जनवरी में आयोजित देश के सबसे बड़े मोटर शो ऑटो एक्सपो (Auto Expo 2023) में अल्ट्रोज रेसर (Tata Altroz Racer) को शोकेस किया था.

टाटा अल्ट्रोज लाइनअप में सबसे स्पोर्टी वेरिएंट रेसर वेरिएंट होने वाली है. बाकी ट्रिम के मुकाबले इसमें कुछ अहम अपडेट नजर देखने को मिलेंगे. हाल ही में तमिलनाडु के ऊटी में टेस्टिंग के दौरान अपकमिंग टाटा अल्ट्रोज रेसर नजर आई थी. भारतीय बाजार में जल्द ही आने वाली टाटा अल्ट्रोज की नई रेसर वेरिएंट पर आइए एक नजर डालते हैं.

Advertisment

Also Read: ग्लोबल डेब्यू से पहले स्कोडा Superb की तस्वीरें आई सामने, नई कार में मिलेंगे ये फीचर्स

Tata Altroz Racer: एक्सटीरियर

अल्ट्रोज रेसर के डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है लेकिन इसे स्पोर्टी विजुअल टच दिए गए हैं. जिसमें ब्लैक-आउट फ्रंट ग्रिल के साथ ड्यूल-टोन कलर स्कीम, एयर डैम, बोनट, एलॉय व्हील्स, पिलर और विंडो सिल्स, ओआरवीएम (ORVMs) और टेलगेट शामिल हैं. इसके अलावा अन्य क्रिटिकल विजुअल टच में व्हाइट रेस स्ट्रिप, रूफ-माउंटेड स्पॉइलर, शार्क फिन एंटीना और फ्रंट फेंडर पर 'रेसर' बैज भी शामिल है.

Tata Altroz Racer: एंटीरियर और फीचर्स

एंटीरियर की बात करें तो एक्सटीरियर की तरह अल्ट्रोज रेसर में केबिन ब्लैक थीम के साथ रेड एक्सेंट में नजर आएगा. इससे स्पोर्टी होने के साथ-साथ केबिन का लुक काफी अलग नजर आने वाला है. उम्मीद है कि अल्ट्रोज रेसर में टाटा अल्ट्रोज के टॉप वेरिएंट वाले ही फीचर्स मिल सकते हैं.

publive-image
Tata Altroz Racer: एंटीरियर और फीचर

बता दें कि ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस किए गए टाटा अल्ट्रोज रेसर में 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एयर प्यूरिफायर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, वॉयस-इनेबल इलेक्ट्रिक सनरूफ और 6 एयरबैग जैसे फीचर देखने को मिले थे.

Also Read: बजाज चेतक ई-स्कूटर पर पैसे बचाने का मौका, फेस्टिवल सीजन में मिल रहा 15,000 रुपये तक का डिस्काउंट

Tata Altroz Racer: इंजन स्पेसिफिकेशन

Tata Altroz Racer engine
Tata Altroz Racer engine (Image: V3 Cars/Instagram)

टाटा अल्ट्रोज रेसर में सबसे अहम अपग्रेड इसके हुड के नीचे होगा. इसमें टाटा अल्ट्रोज iटर्बो की तर्ज पर 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा. हालांकि पॉवर जनरेशन के मामले में अल्ट्रोज iटर्बो की तुलना में अल्ट्रोज रेसर का इंजन अधिक ऑउटपुट देने में सक्षम होगा. टाटा अल्ट्रोज रेसर का इंजन 118bhp पावर और 170 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा जो अल्ट्रोज iटर्बो के मुकाबले 10bhp पावर और 30Nm टॉर्क ज्यादा होगा. इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन विकल्प दिया जा सकता है. इसके अलावा इसमें इंजन के साथ 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्प मिलने की उम्मीद भी है.

Tata Motors