scorecardresearch

Tata Altroz 22 जनवरी को होगी लॉन्च; Maruti Baleno से होगी सीधी टक्कर

Tata Altroz को दिसंबर की शुरुआत में अनवील किया गया है.

Tata Altroz को दिसंबर की शुरुआत में अनवील किया गया है.

author-image
FE Online
New Update
टाटा मोटर्स (Tata MoTata Altroz to launch in India on 22nd January 2020tors) की Altroz हैचबैक भारत में 22 जनवरी 2020 को लॉन्च होने जा रही है. कंपनी ने इसकी पुष्टि कर दी है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 5.5 लाख से 8.5 लाख रुपये के बीच रह सकती है. Altroz की टक्कर Maruti Suzuki Baleno, Toyota Glanza, Honda Jazz, Hyundai i20 और Volkswagen Polo से है. Tata Altroz को दिसंबर की शुरुआत में अनवील किया गया है.

टाटा मोटर्स (Tata MoTata Altroz to launch in India on 22nd January 2020tors) की Altroz हैचबैक भारत में 22 जनवरी 2020 को लॉन्च होने जा रही है. कंपनी ने इसकी पुष्टि कर दी है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 5.5 लाख से 8.5 लाख रुपये के बीच रह सकती है. Altroz की टक्कर Maruti Suzuki Baleno, Toyota Glanza, Honda Jazz, Hyundai i20 और Volkswagen Polo से है. Tata Altroz को दिसंबर की शुरुआत में अनवील किया गया है.

टाटा मोटर्स (Tata Motors) की हैचबैक Altroz भारत में 22 जनवरी 2020 को लॉन्च होने जा रही है. कंपनी ने इसकी पुष्टि कर दी है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 5.5 लाख से 8.5 लाख रुपये के बीच रह सकती है. Altroz की टक्कर Maruti Suzuki Baleno, Toyota Glanza, Honda Jazz, Hyundai i20 और Volkswagen Polo से है. Tata Altroz को दिसंबर की शुरुआत में अनवील किया गया है.

इंजन स्पेसिफिकेशंस

Tata Altroz में BS VI पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्प मिलेंगे. पेट्रोल इंजन टाटा टियागो वाली 1.2 लीटर, 3 सिलिंडर यूनिट है. यह 86 HP पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. डीजल इंजन Nexon वाली 1.5 लीटर, 4 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड यूनिट है, जो 90 HP पावर और 200 Nm का टॉर्क जनरेट करेगी. Altroz में स्टैंडर्ड तौर पर 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा. अभी इसमें ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन नहीं दिया जाएगा.

Advertisment

Hyundai Aura Vs Maruti Suzuki Dzire: इंजन, पावर, फीचर्स में होगी कांटे की टक्कर! किसका पलड़ा रहेगा भारी

डायमेंशन

Tata Altroz कंपनी की पहली कार है, जो ALFA आर्किटेक्चर पर बेस्ड है. इसकी लंबाई 3990 mm, चौड़ाई 1755 mm और ऊंचाई 1523 mm है. व्हीलबेस 2501 mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 165 mm है. कार की बूट कैपेसिटी 345 लीटर है.

फीचर्स

Tata Altroz में Android Auto और Apple Carplay के जरिए स्मार्टफोन कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने वाला 7 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, प्रॉजेक्टर हैडलैंप्स, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल यूनिट, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, वियरेबल की, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप आदि फीचर्स हैं.