scorecardresearch

टाटा मोटर्स के प्रीमियम हैचबैक Altroz का नया वैरिएंट लांच, 6.6 लाख रुपये कीमत है दिल्ली के एक्स शोरूम में

टाटा मोटर्स ने प्रीमियम हैचबैक सेग्मेंट में एल्ट्रोज को इस साल जनवरी में लांच किया था.

टाटा मोटर्स ने प्रीमियम हैचबैक सेग्मेंट में एल्ट्रोज को इस साल जनवरी में लांच किया था.

author-image
PTI
New Update
Tata Altroz XM plus petrol variant launched tata motors announced saturday 11 nov

टाटा मोटर्स ने अपनी प्रीमियम हैचबैक Altroz का नया वैरिएंट लांच किया है. इसकी प्राइस दिल्ली के एक्स शोरूम में 6.6 लाख रखी गई है. (File Photo)

टाटा मोटर्स ने अपनी प्रीमियम हैचबैक Altroz का नया वैरिएंट लांच किया है. इसकी प्राइस दिल्ली के एक्स शोरूम में 6.6 लाख रखी गई है. कंपनी ने यह जानकारी शनिवार को दी है. पेट्रोल से चलने वाली इस XM+ trim में कई फीचर हैं. इसमें एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटोकनेक्टिविटी के साथ 17.78 सेमी का टचस्क्रीन इंफोटोनमेंट (एक स्क्रीन जिस पर जानकारी दिखेगी) दिया गया है. इस नए मॉडल में स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, वॉयस एलर्ट्स, वॉयर कमांड रिकग्निशन, रिमोट फोल्डेबल का भी फीचर है.

यह भी पढ़ें-कौन ज्यादा प्रीमियम, New Hyundai i20 Vs Tata Altroz

सुरक्षा के नए बेंचमार्क स्थापित करने का दावा

कंपनी ने इस नए मॉडल की जानकारी देते हुए कहा कि एल्ट्रोज ने प्रीमियम हैचबैक सेग्मेंट में न सिर्फ मापदंड बढ़ाया है बल्कि इस इंडस्ट्री में सुरक्षा को लेकतर नए बेंचमार्क भी स्थापित किए हैं. टाटा मोटर्स पैसेंजर वेहिकल बिजनस यूनिट (पीवीबीयू) के हेड मार्केटिंग विवेक श्रीवास्तव ने भरोसा जताते हुए कहा कि एल्ट्रोज का यह नया मॉडल ग्राहकों को आकर्षक दाम में कई प्रकार के प्रीमियम फीचर का लुत्फ उठा सकेंगे.

यह भी पढ़ें-Tata Motors का फेस्टिव ऑफर, 65 हजार रु तक के फायदे

इस साल जनवरी में लांच हुई थी Altroz

Advertisment

टाटा मोटर्स ने प्रीमियम हैचबैक सेग्मेंट में एल्ट्रोज को इस साल जनवरी में लांच किया था. इसे 5 स्टार जीएनसीएपी (ग्लोबल न्यू कार एसेसमेंट प्रोग्राम) एडल्ट सेफ्टी रेटिंग मिली हुई है.