/financial-express-hindi/media/post_banners/zms6YMIxvR9RrWBZCsul.jpg)
Tata Altroz XM and XM S Launched: दोनों नई कारों में 1.2 लीटर पेट्रोल मैनुअल इंजन दिया गया है.
Tata Altroz XM and XM S Launched in India: टाटा मोटर्स ने अपनी अल्ट्रोज (Tata Altroz) मॉडल का विस्तार किया है. भारतीय बाजार में कंपनी ने दो और नए वेरिएंट XM और XM (S) लॉन्च किए. जिसकी कीमत 6.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू है. नई कारें XE और XM+ वेरिएंट के बीच में आती हैं. इनमें तमाम नए फीचर शामिल किए गए हैं. लेटेस्ट टाटा अल्ट्रोज XM और XM (S), दोनों वेरिएंट में सिर्फ पेट्रोल मैनुअल इंजन दिए गए हैं.
Tata Altroz XM & XM-S: फीचर
फीचर की बात करें तो नई कार के XM वेरिएंट में स्टियरींग माउंटेड कंट्रोल्स, (Steering-mounted controls), हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट (Height-adjustable driver seat), इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल एंड फोल्डेबल ओआरवीएम (Electrically-adjustable and foldable ORVMs) और कवर के साथ 16-इंच के व्हील दिए गए हैं. टाटा अल्ट्रोज के XM (S) में इलेक्ट्रिक सनरुफ देखने को मिलती है.
इसके अलावा अल्ट्रोज़ मालिकों के पास कंपनी के एक्सेसरीज़ कैटलॉग से अपनी पसंद के हिसाब से बड़े साइज के इंफोटेनमेंट सिस्टम में अपग्रेड करने का विकल्प भी होगा. नए वेरिएंट के इतर टाटा मोटर्स अब अल्ट्रोज़ के सभी मैनुअल पेट्रोल वेरिएंट में 4 पावर विंडो और फॉलो मी होम लैंप के साथ रिमोट की-लेस एंट्री जैसे स्टैंडर्ड फीचर दिए गए हैं.इसमें कुछ फीचर्स जोड़े गए हैं जिनमें रिवर्स पार्किंग कैमरा, क्रूज़ कंट्रोल शामिल है. अल्ट्रोज के XM और XM(S) वेरिएंट में टॉप-एंड डैशबोर्ड भा दिया गया हैं. टाटा अल्ट्रोज के टॉप-स्पेक XT वेरिएंट में R16 हाइपरस्टाइल व्हील भी दिया गया और इसमें ड्राइवर सीट हाइट एडजस्टर के साथ रियर डिफॉगर भी मिलता है. अल्ट्रोज़ लाइनअप में बाकी फीचर्स बरकरार हैं.
Tata Altroz XM & XM (S): इंजन
टाटा अल्ट्रोज के दोनों लेटेस्ट वेरिएंट में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिए गए हैं. यह इंजन 87bhp का पावर और अधिकतम 115Nm का टॉर्क जनरेट करता है. ट्रांसमिशन विकल्प लिमिटेड है. नई कार में लगे इंजन को 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.
Tata Altroz XM & XM-S: कीमत और मुकाबला
कीमत पर नजर डालें तो टाटा अल्ट्रोज XM वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 6.90 लाख रुपये हैं. अल्ट्रोज XM-S वेरिएंट की कीमत 7.35 लाख रुपये है. टाटा की यह नई कार बाजार में उपलब्ध मारुति सुजुकी बलेनो (Maruti Suzuki Baleno), हुंडई (Hyundai i20) जैसी गाड़ियों को टक्कर देती है.