/financial-express-hindi/media/media_files/P9m3B9AY2Zezu4lhxMZd.webp)
टेस्टिंग के दौरान कई बार आ चुकी है नजर. (Image: Tata Motors)
Tata Curvv SUV coupe officially teased: टाटा मोटर्स ने पहली बार अपनी अपकमिंग कार Tata Curvv को टीज़ किया है. कार बनाने वाली भारतीय कंपनी टाटा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (X) पर किए एक पोस्ट में शनिवार को जानकारी दी. पोस्ट में बताया गया है कि जल्द ही टाटा मोटर्स नई यात्री वाहन पेश करेगी. पंच और नेक्सॉन की तरह Tata Curvv को भी फ्यूल और इलेक्ट्रिक, दोनों वर्जन में पेश किया जाएगा. पोस्ट में यह भी बताया गया है कि नए आईकन और सिल्हूट के साथ आ रही Tata Curvv एक SUV कूपे है.
टेस्टिंग के दौरान कई बार आ चुकी है नजर
पिछले डेढ़ साल में कई मौकों पर टेस्टिंग के दौरान Tata Curvv देखी गई है. टाटा की उम्मीद है कि नई कार कंपनी के लिए एक और गेम चेंजर साबित होगी. पिछले साल की शुरूआत में आयोजित देश के सबसे बड़े मोटर शो दिल्ली-ग्रेटरनोएडा ऑटो एक्सपो (2023 Auto Expo) के दौरान Tata Curvv के कॉन्सेप्ट मॉडल को दिखाया गया था. उससे पहले जुलाई 2022 में टाटा मोटर्स की ओर से Tata Curvv के कॉन्सेप्ट मॉडल को शोकेस किया था. लंबे समय से Tata Curvv को लेकर इंटरनेट पर चर्चाएं चल रही है. इसी शनिवार को कार निर्माता कंपनी की ओर से आधिकारिक तौर पर टीज किया गया है. साथ ही ये भी बताया गया है कि जल्द ही भारतीय बाजार में Tata Curvv आने वाली है.
Tata Curvv: एक्सटीरियर डिजाइन
टाटा कर्वी की एक्सटीरियर डिजाइन की बात करें तो यह हाल में लॉन्च हुई हैरियर, सफारी, नेक्सॉन और पंच.ईवी जैसी SUV पर आधारित होगी दरअसल हाल में आई गाड़ियां ब्रांड की नई डिज़ाइन फिलॉसफी पर आधारित हैं. टाटा कर्वी के फ्रंट वाले हिस्से में टॉप पर एक स्लीक LED स्ट्रिप और बॉटम में ट्राईएंगुलर क्लस्टर के इनसाइड में डबल प्रोजेक्टर LED हेडलैंप मिलेंगे. इसी तरह नई कार के रियर वाले हिस्से में कनेक्टेड एलईडी स्ट्रिप मिलने की संभावना है. लेटेस्ट टीज़र में नई कार आंशिक रूप से कूपे जैसी साइड प्रोफाइल के साथ नजर आ रही है. इसमें शानदार रुफलाइन भी दिखाई दे रही है. जो टाटा कर्वी बेहद खास लुक देती नजर आ रही है. सिल्हूट के अलावा, टीज़र में क्रॉसओवर के बॉडी पैनल की एक झलक भी मिल रही है. बाकी विजुअल हाईलाइट्स में वाइड ट्रैक, शार्क फिन एंटीना, दमदार व्हील आर्च और बूट लिड स्पॉइलर जैसे कई शामिल हैं.
Tata Curvv: इंटीरियर और फीचर्स
कॉन्सेप्ट माॉडल वाले इमेज के मुताबिक टाटा कर्वी में केबिन इंटीरियर्स कम लेआउट के साथ आने की उम्मीद है. यानी डैशबोर्ड और कंसोल कम बटन के साथ आ सकते हैं और ज्यादा कंट्रोल टच पैनलों के जरिए करने को मिल सकते हैं. गौर करने वाली बात है कि ये कार में फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, टाटा का नया दो-स्पोक स्टीयरिंग व्हील जिसमें टच पैनल और टच-आधारित HVAC कंट्रोल नजर आ सकते हैं.
अन्य में ओआरवीएम (ORVM), वेंटीलेटेड फ्रंट सीट, ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम, 360-डिग्री कैमरा, सबवूफर के साथ जेबीएल साउंड सिस्टम, पुश-बटन स्टार्ट और वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग जैसे प्रमुख फीचर मिलने की संभावना है. बताया जा रहा है कि टाटा कर्वी में पैनोरमिक सनरूफ मिलेगा. सेफ्टी के लिए इसमें लेवल 2 एडीएएस (Level 2 ADAS) जैसे फीचर मिल सकते हैं.
Tata Curvv: पावरट्रेन स्पेसिफिकेशन
लेटेस्ट पोस्ट में टाटा मोटर्स की ओर से बताया गया है कि टाटा कर्वी फ्यूल इंजन और इलेक्टिक, दोनों वर्जन में उपलब्ध होगी. अपकमिंग कार के इलेक्ट्रिक वर्जन में सिंगल और डुअल मोटर सेटअप मिलने की संभावना है. सिंगल मोटर वाले टाटा कर्वी इलेक्ट्रिक में फ्रंट-व्हील ड्राइव लेआउट मिल सकता है जबकि डुअल मोटर वाला वर्जन ऑल-व्हील ड्राइव लेआउट के साथ आ सकता है. बताया जा रहा है कि कर्वी इलेक्ट्रिक एक बार फुल चार्ज पर करीब 400 से 500 किमी रेंज देने में सक्षम होगी. नेक्सॉन की तरह कर्वी फ्यूल वर्जन में 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन विकल्प मिल सकते हैं. ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड AMT विकल्प के साथा जोड़ा जा सकता है. इसके अलावा 7-स्पीड DCT भी इसमें मिल सकता है.
लॉन्च के बाद टाटा कर्वी फ्यूल अपने सेगमेंट में सिट्रोएन बेसाल्ट जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी. इसके अलावा कर्वी का मुकाबला हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा, फॉक्सवैगन टाइगुन, स्कोडा कुशाक जैसी गाड़ियों से देखने को मिल सकता है. सिट्रोएन की यह कार जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली है. दूसरी तरफ इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कर्वी को हुंडई क्रेटा, मारुति सुजुकी eVX जैसी गाड़ियां टक्कर देगी. फिलहाल हुंडई क्रेटा के इलेक्ट्रिक वर्जन और मारुति eVX पर काम चल रहा है.