/financial-express-hindi/media/post_banners/a2bx1FKyZPew9HU0WRGM.jpg)
Tata Harrier EV: हैरियर ईवी फुल चार्ज पर 400 से 500 किलोमीटर की रेंज देगी. (फोटो एक्सप्रेस ड्राइव)
Tata Harrier EV Officially Unveiled: टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने हाल ही में अपनी अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार हैरियर से आधिकारिक तौर पर कवर हटा लिया है. कार बनाने वाली भारतीय ऑटोमोबाइल कंपनी ने ट्विटर और इंस्टाग्राम जैसे अपने विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपकमिंग फुल साइज SUV ईवी की इमेज शेयर की है. इससे पहले जनवरी 2023 में आयोजित ऑटो एक्सपो (2023 Auto Expo) में टाटा ने हैरियर ईवी को शोकेस किया था.
Tata Harrier EV: अपकमिंग ईवी में क्या होगा नया
इस साल की शुरुआत में टाटा मोटर्स ने अपनी अपकमिंग हैरियर ईवी की झलक पेश की थी. अब कंपनी ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर नई ईवी की टीजर शेयर किया. जारी टीजर में अपकमिंग प्रीमियम SUV को ब्रॉन्ज (कांस्य) और व्हाइट (सफेद) डुअल-टोन कलर स्कीम दिया गया है. डिज़ाइन को और अधिक आकर्षक बनाने के लिए टाटा मोटर्स ने हैरियर के कई हिस्सों में ब्लैक कलर का इस्तेमाल किया है. कंपनी ने ईवी के फ्रंट फेशिया को अपडेट किया है जो इसे फ्यूल इंजन (ICE) से लैस वर्जन से अलग बनाता है. कंपनी की तरफ से जारी टीजर के मुताबिक हैरियर ईवी में फ्रंट ग्रिल के ऊपर कनेक्टिंग LED DRL स्ट्रिप मिलती है.
History made electric with the HARRIER.EV #TATA#TATAMotors#TATAEV#GoEV#EvolveToElectric#HARRIER#TATAHARRIERpic.twitter.com/fod6ujAop9
— TATA.ev (@Tataev) July 1, 2023
Also Read: Tomato Prices Today: टमाटर हुआ और लाल, दिल्ली-एनसीआर में 140 रुपये हुआ भाव, कैसे कम होंगे दाम
Tata Harrier EV: नई इलेक्ट्रिक कार कब होगी लॉन्च
अपकमिंग हैरियर ईवी की लॉन्चिग डेट को लेकर टाटा मोटर्स की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नही आई है. लेकिन बताया जा रहा है कि कंपनी ने पुष्टि की है कि 2024 में हैरियर ईवी लॉन्च होगी. बुकिंग और लॉन्च से जुड़े सवालों के जवाब में टाटा ने ट्विटर पर कहा है कि 2024 में हैरियर ईवी को सड़कों पर चलते हुए देख सकेंगे.
Tata Harrier EV: स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
ऑटो एक्सपो में टाटा मोटर्स ने पुष्टि की थी कि हैरियर ईवी में डबल इलेक्ट्रिक मोटर होगी. यह इलेक्ट्रिक कार ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम द्वारा संचालित होगी. कंपनी ने बैटरी और परफार्मेंस के आंकड़ों की पुष्टि नहीं की है. उम्मीद है कि हैरियर ईवी फुल चार्ज पर 400 से 500 किलेमीटर की रेंज देगी. इसके अलावा हैरियर ईवी में व्हीकल-टू-लोड और व्हीकल-टू-व्हीकल जैसे विभिन्न चार्जिंग विकल्प मिलेंगे.