scorecardresearch

Tata Safari की वापसी! इसी माह होगी लॉन्च, जल्द करा सकेंगे बुकिंग

टाटा सफारी जनवरी माह में ही शोरूम्स पर उपलब्ध हो जाएगी.

टाटा सफारी जनवरी माह में ही शोरूम्स पर उपलब्ध हो जाएगी.

author-image
FE Online
New Update
tata motors brings back Tata Safari, all new tata safari launch date, tata safari is back, tata gravitas, harrier 7 seater version

Safari टाटा मोटर्स की इंपैक्ट 2.0 डिजाइन लैंग्वेज पर बेस्ड होगी.

टाटा मोटर्स (Tata Motors) अपनी 'सफारी' (Safari) SUV को वापस ला रही है. कंपनी ने एलान किया है कि टाटा हैरियर के आगामी 7 सीटर वर्जन का नाम 'सफारी' होगा. ग्रैविटास (Gravitas) इसका कोडनेम था. टाटा सफारी जनवरी माह में ही शोरूम्स पर उपलब्ध हो जाएगी और इसकी बुकिंग जल्द शुरू होंगी. इसे 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर अनवील किया जाने वाला है.

Safari टाटा मोटर्स की इंपैक्ट 2.0 डिजाइन लैंग्वेज पर बेस्ड होगी. Tata Safari में कंपनी “OMEGARC” प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करेगी. सफारी की स्टाइलिंग इसके प्री प्रॉडक्शन मॉडल के जैसी ही रह सकती है, जिसे ग्रैविटास के नाम से ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस किया गया था. टाटा सफारी की टक्कर नई जनरेशन Mahindra XUV500, 7 सीटर Hyundai Creta, MG Hector Plus, Toyota Innova Crysta से होगी. इसके अलावा यह जीप कंपास पर बेस्ड 7 सीटर एसयूवी से भी मुकाबला करेगी.

संभावित इंजन

Advertisment

सफारी में 2.0 लीटर, 4 सिलिंडर डीजल इंजन मिलने की संभावना है, जो 170 BHP पावर और 350 Nm का टॉर्क पैदा करता है. साथ में 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स रह सकता है. संभावना है कि सफारी में नया टर्बो पेट्रोल इंजन भी रहे और इसके साथ DCT गियरबॉक्स हो.

Toyota Fortuner फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च, 29.98 लाख रु से शुरू होगी कीमत; मिलेंगे ये बदलाव

इंटीरियर व एक्सटीरियर

सफारी का डैशबोर्ड हैरियर के जैसा ही होगा. SUV में फ्लोटिंग टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम होगा, जो Apple CarPlay और Android Auto को सपोर्ट करेगा. एक्सटीरियर की बात करें तो सफारी का फ्रंट हाफ हैरियर के जैसा होगा. बाकी आधे हिस्से में थोड़े बदलाव दिखेंगे. एसयूवी में स्टेप्ड रूफ होगी. साथ ही नई डिजाइन वाले अलॉय व्हील्स रह सकते हैं.