scorecardresearch

Tata Altroz iCNG से कल उठेगा पर्दा, दो गैस सिलेंडर के बावजूद खत्म नहीं होगा बूट स्पेस, कैसे हुआ ये कमाल?

Tata Altroz iCNG देश में 19 अप्रैल को यानी कल लॉन्च होगी. दो सिलेंडर से लैस इस अपकमिंग कार में सामान रखने के लिए पर्याप्त बूट स्पेस है.

Tata Altroz iCNG देश में 19 अप्रैल को यानी कल लॉन्च होगी. दो सिलेंडर से लैस इस अपकमिंग कार में सामान रखने के लिए पर्याप्त बूट स्पेस है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Tata-Altroz-iCNG

Altroz iCNG में रेवोट्रॉन (Revotron) आधारित 1.2 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है. यह इंजन 76bhp का पावर और 97Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. 

Tata Motors Confirms Altroz CNG Launch on April 19: टाटा मोटर्स (Tata Motors) के Altroz iCNG से कल पर्दा उठेगा. कंपनी ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि करते हुए बताया है कि वह 19 अप्रैल 2023 को अपनी Tata Altroz iCNG को लॉन्च करेगी. भारत की कार बनाने वाली दिग्गज कंपनी टाटा ने इस साल आयोजित देश के सबसे बड़े मोटर शो ऑटो एक्सपो (Auto Expo 2023) में अल्ट्रोज़ CNG के साथ पंच (Punch CNG) की झलक भी पेश की थी. अपकमिंग कार Altroz iCNG में दिए गए खूबियों के बारे में यहां देख सकते हैं.

Tata Altroz iCNG: सेगमेंट-फर्स्ट CNG फीचर

टाटा मोटर्स ने Altroz iCNG में बूट स्पेस (boot space) के साथ अधिक समझौता नहीं किया है. इस कार में सामान रखने के लिए पर्याप्त जगह है. रेगुलर CNG किट के बजाय टाटा अल्ट्रोज़ iCNG में दो सिलेंडर दिए गए हैं. इन दोनों सिलेंडर को कार्गो स्पेस के फ्लोरबोर्ड पर रखा गया है.

Advertisment
Tata-Altroz-iCNG
Tata Altroz iCNG दो सिलेंडर है लैस

दरअसल रेगुलर CNG किट की वजह से बूट स्पेस में काफी कम जगह बचता है. Altroz iCNG में दिए गए दोनों सिलेंडर की टोटल कैपेसिटी 60 लीटर है. Tiago की तरह Altroz iCNG में सिंगल एडवांस ईसीयू (Single Advanced ECU) दिया गया है. इस फीचर के चलते कार को CNG से पेट्रोल मोड में आसानी से स्विच किया जा सकता है. इसके अलावा CNG की कमी होने पर ये खुदबखुद CNG से पेट्रोल मोड में शिफ्ट हो जाता है. खास बात ये भी है कि CNG में डायरेक्ट स्टार्ट भा हो जाता है.

Avalon Technologies के IPO ने हर शेयर पर कराया 21 रुपये का घाटा, निवेशकों को क्या करना चाहिए? बने रहें या बेच दें

Tata Altroz iCNG: स्पेसिफिकेशन

Altroz iCNG में रेवोट्रॉन (Revotron) आधारित 1.2 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है. यह इंजन 76bhp का पावर और 97Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. जिस तरह की उम्मीद थी उसी तरह इस हैचबैक का स्टैंड्रड गैसोलीन वर्जन अधिक पावरफुल है और यह वर्जन 88bhp का पावर और 115Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम भी है. टाटा अल्ट्रोज 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ भी उपलब्ध है. ये इंजन 108bhp का पावर और 140Nm का टॉर्क जनरेट करता है. वहीं डीजल वैरिएंट में 1.5 लीटर कैपेसिटी का इंजन दिया गया है. यह इंजन 89bhp का पावर और 200Nm का टॉर्क जनरेट करता है.

Cng Tata Altroz