scorecardresearch

Tata Motors December 2022 Discounts: टाटा की कारों पर 65000 रुपये तक की छूट, Safari, Tiago, Tigor और Harrier पर कितना मिलेगा फायदा

दिसंबर 2022 में ग्राहको को टाटा मोटर्स अपनी पापुलर SUV टाटा हैरियर और सफारी की खरीद पर 65,000 रुपये तक बचाने का मौका दे रही है.

दिसंबर 2022 में ग्राहको को टाटा मोटर्स अपनी पापुलर SUV टाटा हैरियर और सफारी की खरीद पर 65,000 रुपये तक बचाने का मौका दे रही है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Tata-Motors-December-Discounts

टाटा मोटर्स की पैसेंजर व्हीकल्स की खरीद पर भारी बचत का मौका है. दिसंबर 2022 में कंपनी अपने पैसेंजर व्हीकल्स पर 65 हजार रुपये तक डिस्काउंट दे रही है. टाटा मोटर्स अपने पापुलर मॉडल की गाड़ियों को कम दाम पर बेच रही है. इनमें कंपनी की नेक्सन (Nexon), टियागो (Tiago), टिगोर (Tigor) समेत अन्य मॉडल की गाड़ियां शामिल हैं. आइए देखते हैं कि साल के आखिरी महीने में कंपनी अपनी किन मॉडल की गाड़ियों पर कितना डिस्काउंट की पेशकश कर रही है. 

टाटा मोटर्स की टियागो और टिगोर

टाटा मोटर्स अपनी पापुलर 5 सीटर हैचबैक टाटा टियागो और सब 4 मीटर कॉम्पैक्ट सिडान टिगोर पर 38,000 रुपये तक बचान का मौका दे रही है. कंपनी की तरफ से दिए गए डिस्काउंट ऑफर में 20,000 रुपये कैश डिस्काउंट, चुनिंदा मॉडल की गाड़ियों के एक्सचेंज पर 15,000 रुपये तक का बोनस और 3,000 रुपये कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है.

Advertisment

LIC की जबरदस्‍त रिटर्न देने वाली 3 स्‍कीम, 1 लाख का निवेश बन गया 18.50 लाख, SIP करने वाले भी बने अमीर

टाटा नेक्सन 

कारमेकर कंपनी टाटा अपने सब कॉम्पैक्ट SUV नेक्सन पर इस महीने 5,000 रुपये कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है. ग्राहक साल के आखिरी महीने में टाटा नेक्सन की खरीद पर इस छूट का लाभ उठा सकते हैं.

टाटा की हैरियर और सफारी

दिसंबर 2022 में ग्राहको को कंपनी अपनी पापुलर SUV टाटा हैरियर और सफारी  की खरीद पर 65,000 रुपये तक बचाने का मौका दे रही है. टाटा मोटर्स की तरफ से दिए गए डिस्काउंट ऑफर में चुनिंदा गाड़ियों पर 30,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 30 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है.

ICICI Bank में मिल सकता है 35% का हाई रिटर्न, ब्रोकरेज हाउस ने क्‍यों बढ़ाया टारगेट प्राइस

टाटा मोटर्स ने अपनी इलेक्ट्रिक सेगमेंट की गाड़ियों पर फिलहाल किसी प्रकार की छूट का एलान नहीं किया है. मौजूदा समय में कंपनी के पास इलेक्ट्रिक व्हीकल्स यानी ईवी रेंज में नेक्सन ईवी प्राइम, नेक्शन ईवी मैक्स, टिगोर ईवी शामिल है. इसके आलावा टाटा ने अपने पंच और Altroz मॉडल की गाड़ियों पर भी किसी प्रकार के छूट की पेशकश नहीं की है. हाल ही में कंपनी ने इलेक्ट्रिक वर्जन में टियागो लॉन्च की थी.  टाटा टियागो हैचबैक की कीमत 8.49 लाख रुपये से शुरू है. कंपनी अपनी ये ईवी ग्राहकों को जनवरी 2023 से डिलीवर करने वाली है. 

(Article : Yash Sharma)

Tata Harrier Tata Tiago Tata Motors Tata Nexon