scorecardresearch

Tata Motors ने लॉन्च किया अपने SUV मॉडलों का काजीरंगा एडिशन, जानें कीमत समेत पूरी डिटेल

Tata Motors ने पंच (Punch) और सफारी (Safari) जैसे अपने एसयूवी मॉडलों का काजीरंगा एडिशन (Kaziranga Edition) लॉन्च किया है.

Tata Motors ने पंच (Punch) और सफारी (Safari) जैसे अपने एसयूवी मॉडलों का काजीरंगा एडिशन (Kaziranga Edition) लॉन्च किया है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Tata Motors drives in Kaziranga Editions across SUV line-up

टाटा मोटर्स ने पंच (Punch) और सफारी (Safari) जैसे अपने एसयूवी मॉडलों का स्पेशल एडिशन वर्ज़न लॉन्च किया है.

Tata Motors Kaziranga Editions: भारत की कार बनाने वाली दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स ने पंच (Punch) और सफारी (Safari) जैसे अपने एसयूवी मॉडलों का स्पेशल एडिशन वर्ज़न लॉन्च किया है. कंपनी ने सेगमेंट में अपनी लीडरशिप को सेलिब्रेट करते हुए SUV मॉडलों का काजीरंगा एडिशन (Kaziranga Edition) उतारा है. इनकी शोरूम कीमत 8.58 लाख रुपये से 20.99 लाख रुपये तक है. मुंबई स्थित कंपनी ने कहा कि यह रेंज भारत की समृद्ध जियोग्राफिकल और बायोलॉजिकल डायवर्सिटी से इंस्पायर्ड है. इसके साथ ही, भारत के महान राष्ट्रीय उद्यानों के सम्मान में भी इन्हें लॉन्च किया गया है.

2022 Maruti Suzuki Baleno लॉन्च, मिलेंगे 360 व्यू कैमरा और हेड अप डिस्प्ले समेत कई फीचर्स, तस्वीरों में देखिए खूबियां

काजीरंगा एडिशन SUV की कीमतें और बुकिंग

Advertisment

माइक्रो एसयूवी के रूप में कुछ महीने पहले ही उतारे गए ‘पंच’ मॉडल के ‘अनटेम्ड काजीरंगा एडिशन’ की कीमत 8.58 लाख रुपये रखी गई है. वहीं कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सन (Nexon) में यह खास एडिशन 11.78 लाख रुपये में मिलेगा. इसके अलावा टाटा मोटर्स ने अपने एसयूवी मॉडल हैरियर (Harrier) का स्पेशल एडिशन 20.4 लाख रुपये और सफारी का स्पेशल एडिशन 20.99 लाख रुपये में बाजार में उतारने की घोषणा की है. कंपनी ने कहा है कि नए एडिशन के वाहनों की बुकिंग शुरू हो गई है. कंपनी की अधिकृत डीलरशिप पर काजीरंगा एडिशन उपलब्ध होगा.

मॉडल्सएक्स शोरूम शुरुआती कीमत
Tata Punch8.59 लाख रुपये
Tata Nexon11.79 लाख रुपये
Tata Harrier20.41 लाख रुपये
Tata Safari21 लाख रुपये

Royal Enfield Scram 411 भारत में अगले महीने देगी दस्तक, जानें संभावित कीमत समेत बाइक से जुड़ी पूरी डिटेल

SUV गाड़ियों के प्रति झुकाव दुनियाभर में बढ़ रहा है: राजन अंबा

टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स के वाइस-प्रेसिडेंट (सेल्स, मार्केटिंग और कस्टमर केयर) राजन अंबा ने कहा, ‘‘एसयूवी गाड़ियों के प्रति झुकाव दुनियाभर में बढ़ रहा है और भारत में भी यही स्थिति है. हम अपनी नई फॉरेवर रेंज वाली एसयूवी गाड़ियों के दम पर इसका हिस्सा हैं. काजीरंगा एडिशन एक सींग वाले राइनो पर आधारित है जो अपनी ताकत और दमखम के लिए मशहूर है.’’ भारत में एसयूवी गाड़ियों का बाजार वर्ष 2021-22 में बढ़कर 12 लाख इकाई हो जाने का अनुमान है जबकि वर्ष 2020-21 में यह 8.5 लाख इकाई रहा था. इसमें टाटा मोटर्स की दमदार मौजूदगी है.

(इनपुट-पीटीआई)

Tata Punch Tata Motors Auto Industry Tata Nexon Tata Harrier Tata Safari